भोपाल। मध्यप्रदेश में महू-धार लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे सूरज भानु सिंह सोलंकी का इलाज के दौरान दिल्ली में निधन हो गया है. हार्ट अटैक के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. सूरज भानु सिंह ने कांग्रेस की तरफ से महू धार क्षेत्र में दो बार सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व किया. उनकी पहचान एक आदिवासी नेता के रूप में रही है. उनके पिता शिव भानु सिंह सोलंकी मध्य प्रदेश में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.
कांग्रेस की तरफ से दो बार सांसद चुने गए
धार महू लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सूरजभान सिंह सोलंकी के हाथ में था. कांग्रेस के टिकट पर वे धार महू लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 1989 और 1991 मैं चुनाव मैदान में उतरे और दोनों ही बार विजय हासिल की. 4 अप्रैल 1960 को मध्यप्रदेश के गंधवानी में जन्मे सूरज भानु सिंह पायलट भी रह चुके हैं. सूरज भान सिंह को राजनीति विरासत में मिली थी. उनके पिता शिव भानु सिंह सोलंकी भी धार महू लोकसभा सीट पर ही चुनाव लड़ते हुए सांसद बने और 1980 में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री बने तब सूरज भानु सिंह के पिता शिव भानु सिंह को प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था.
2013 में लड़ा था आखिरी चुनाव
वर्ष 1989 और वर्ष 1991 में लगातार दो बार सांसद का चुनाव जीतने के बाद वह 1996 में बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार से लोकसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें इस सीट पर फिर चुनाव मैदान में नहीं उतारा. 2013 में सूरज भानु सिंह ने हरसूद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन वह यह चुनाव भी हार गए थे.
नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
सूरजभान सिंह के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट में पूर्व सांसद सूरजभान हो सोलंकी के निधन पर दुख जताया और परिवार के प्रति शोक संवेदनाए व्यक्त की.पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव में लिखा कि धार से पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता बड़े भाई सूरज भानु सोलंकी के निधन की खबर बड़ी दुखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.