भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश में सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती और आदिवासियों (Tribals) के नाम पर जमकर सियासत हुई. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आदिवासियों को साधने के लिए अपने दिग्गज नेताओं का सहारा लेती दिखी तो वही कांग्रेस के बड़े नेता भी आदिवासियों (Tribals) के बीच अपनी पैठ बनाते नजर आएं. सोमवार को प्रदेश के दो शहरों भोपाल और जबलपुर में बिरसा मुंडा जयंती पर खास कार्यक्रम हुए. भोपाल में बीजेपी के जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जहां पीएम मोदी शामिल हुए. वहीं जबलपुर (jabalpur) में आदिवासी जनजातीय सम्मेलन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जुटे, लेकिन भीड़ वैसी नही जुट पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी. अब कार्यक्रम स्थल पर खाली कुर्सियों के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने है.
-
भोपाल के जम्बूरी मैदान पर मोदी का भाषण शुरू होते ही महिलाओं व युवाओं के जत्थों ने छोड़ा सभा स्थल…..
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कुर्सियाँ ख़ाली पड़ी रही…
लोग नही जुटे , भीड़ का दावा फ़्लॉप…? pic.twitter.com/Wu1mq0AfEk
">भोपाल के जम्बूरी मैदान पर मोदी का भाषण शुरू होते ही महिलाओं व युवाओं के जत्थों ने छोड़ा सभा स्थल…..
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 15, 2021
कुर्सियाँ ख़ाली पड़ी रही…
लोग नही जुटे , भीड़ का दावा फ़्लॉप…? pic.twitter.com/Wu1mq0AfEkभोपाल के जम्बूरी मैदान पर मोदी का भाषण शुरू होते ही महिलाओं व युवाओं के जत्थों ने छोड़ा सभा स्थल…..
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 15, 2021
कुर्सियाँ ख़ाली पड़ी रही…
लोग नही जुटे , भीड़ का दावा फ़्लॉप…? pic.twitter.com/Wu1mq0AfEk
भीड़ का दावा फ्लॉप- नरेंद्र सलुजा
पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों को लेकर कांग्रेस (Congress) ने तंज कसा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लोग उठकर जाते दिख रहे हैं. वहीं कई कुर्सियां खाली पड़ी हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा- भोपाल के जम्बूरी मैदान पर मोदी का भाषण शुरू होते ही महिलाओं व युवाओं के जत्थों ने छोड़ा सभा स्थल, कुर्सियाँ ख़ाली पड़ी रही… लोग नहीं जुटे, भीड़ का दावा फ़्लॉप…?
जनजातीय सम्मेलन में नहीं पहुंचे आदिवासी (Tribals) !
शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने पीएम मोदी (PM Modi) को खुश करने के लिए जनजातीय गौरव दिवस (janajaatey gaurav divas) पर सम्मेलन का आयोजन किया. सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए, पूरा सरकारी तंत्र भीड़ को जुटाने में लगा दिया लेकिन फिर भी जितनी संख्या में आदिवासियों के जनजातीय सम्मेलन में पहुंचने की उम्मीद थी, वो पूरी होती नहीं दिखी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आदिवासियों के लिए जनजातीय दिवस पर सरकारी अवकाश का एलान किया और उनके लिए 14 घोषणाएं भी की. लेकिन इन सब के बावजूद आदिवासी मोदी की सभा में नहीं जुटे. एक तरफ मोदी भाषण देते रहें तो दूसरी तरफ उन्हें सुनने वालों की कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. बता दें कि प्रदेश में आदिवासियों की आबादी करीब सवा दो करोड़ से ऊपर है, लेकिन बावजूद इसके आदिवासी भोपाल नहीं पहुंचे.
MP में एक दिन में 2 आदिवासी सम्मेलन, एक PM का मेगा शो तो दूसरा कांग्रेस का फ्लॉप शो
खचाखच भरा मंच-सामने की कुर्सियां खाली
प्रदेश की राजनीति इन दिनों आदिवासियों के ईर्द-गिर्द धुम रही है. बीजेपी (BJP) के मेगा शो के साथ-साथ कांग्रेस ने जबलपुर (jabalpur) के जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्विद्यालय में आदिवासी जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान एक ओर जहां मंच नेताओं से खचाखच भरा नजर आया, वहीं जनता की कुर्सियां खाली दिखीं. हालांकि इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं जैसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सीपी मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में करीब 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की थी पर मुश्किल से अंत तक कार्यक्रम में 200 लोग भी नहीं टिक पाएं.