ETV Bharat / state

Unmesha Mahotsav: अंतरराष्ट्रीय महोत्सव उन्मेषा में जनजातियों ने किया ऐसा नृत्य झूम उठे दर्शक, साहित्यकारों ने बताया स्वतंत्रता का अर्थ - भोपाल में अंतरराष्ट्रीय महोत्सव उन्मेषा

भोपाल के रविंद्र भवन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय महोत्सव उन्मेषा में आदिवासी कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं. महोत्सव में जनजातीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई जनजातीय कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं.

International Festival Unmesha
अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव उन्मेषा
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 12:52 PM IST

अंतरराष्ट्रीय उत्सव में जनजातियों ने दी नृत्य प्रस्तुति

भोपाल। रविंद्र भवन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. आदिवासी कलाकारों का कहना था कि जब से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई है तब से इनके जीवन में बदलाव हुआ है और आदिवासियों के समस्याओं का निराकरण हुआ है. अन्य कलाकारों ने भी अपनी बात कही. रविंद्र भवन में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव उन्मेषा में जनजातीय कवि सम्मेलन में गोंडी, मिजो, खासी, देसिया, कैकाडी और तिवा कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं.

सामाजिक लोकतंत्र: महाराष्ट्र के लेखक शरण कुमार लिंबाले का मानना है कि मणिपुर की हालिया घटनाएं बताती हैं कि हम अभी भी कई मायनों में आजाद नहीं हैं. हम जाति से मुक्त नहीं है और भारत में कोई सामाजिक लोकतंत्र नहीं है. लिंबाले अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव उन्मेषा के उद्घाटन दिवस पर विषय मेरे लिए स्वतंत्रता का क्या मतलब है, पर बोल रहे थे. यहां ओडिशा से आए बद्री नायरन ने कहा कि कोई सार्वभौमिक स्वतंत्रता नहीं है. कैसे वैश्वीकरण हमारी रचनात्मकता को खत्म कर देता है.

सबसे बड़ी मुक्ति: लेखक मृतुंजय सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मन से मुक्ति ही सबसे बड़ी मुक्ति है. लेखक अर्जुन देव चरण ने कहा कि भाषा की स्वतंत्रता होनी चाहिए. पश्चिम मानता है कि भारत की ज्ञान परंपरा समृद्ध और प्राचीन है. स्पेन, फिजी, जापान, पोलैंड और नेपाल के लेखकों ने 'वैश्विक दुनिया के लिए वैश्विक साहित्य' विषय पर एक सत्र में बात की. सत्र की अध्यक्षता श्रीलंका के अशोक फेरे ने की.

ऑनलाइन से आसान हुई आदिवासियों की जिंदगी: सरकार की ओर से कई योजनाएं आदिवासियों के लिए चलाई जा रही हैं. पहले इन योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल पाता था. दलाली में पैसा देना पड़ता था. गांव के दबंग लोग कगजों पर आगूंठा या दस्तखत कराकर सब कुछ हड़प लेते थे लेकिन ऑनलाइन सुविधाओं के कारण अब हमें अपना हक मिल रहा है. यह कहना है झारखंड से राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने आए मुकेश मातो का. उन्होंने अपने ग्रुप के साथ यहां छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी.

मुकेश बताते हैं कि वह बचपन से ही इस पारंपरिक आदिवासी नृत्य को करते आ रहे हैं. उन्होंने पढ़ाई तो ज्यादा नहीं की है लेकिन देश के साथ ही दुनिया के कई देशों में भी यह अपने साथियों के साथ घूम कर आए हैं. मुकेश के अनुसार जबसे ऑनलाइन व्यवस्था देश में शुरू हुई है आदिवासियों को भी इसका फायदा मिला है.

Also Read

मां का नाम लगाने की परंपरा: रेशमा महाराष्ट्र की रहने वाली है और लावणी नृत्य में दुनिया भर में खूब नाम कमा चुकी हैं. वह बताती हैं कि छाया मेरी मां का नाम है. वह भी एक कलाकार हैं. हम लोग लावणी नृत्य करते हैं. हमारे यहां पर पिता का नहीं मां का नाम लगाने की परंपरा है मुझे इस पर गर्व है. हमारी संस्कृत को आगे बढ़ाने और उसे बचाए रखने के लिए हम नृत्य करते हैं. अब तक भारत के अलावा इंग्लैंड, जपान सहित कई देशों में नृत्य की प्रस्तुति दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब नृत्य शुरू किया तब सात साल की थी, याद ही नहीं कि कितने पुरस्कार अब तक मिल चुके हैं. रेशमा बताती हैं कि इनके गांव में ही पिता की जगह मां का नाम लगाने की परंपरा है.

रविंद्र भवन में आयोजित भारत की लोक एवं जनजाति अभिव्यक्तियों के राष्ट्रीय उत्सव 'उत्कर्ष और 'उन्मेषा कर्यक्रम में 14 देश के 575 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. भले ही यहां मौजूद इन सभी लोगों की अलग-अलग भाषा और संस्कृति हो, लेकिन कला के प्रति सभी का रुझान और लगाव एक ही है.

अंतरराष्ट्रीय उत्सव में जनजातियों ने दी नृत्य प्रस्तुति

भोपाल। रविंद्र भवन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. आदिवासी कलाकारों का कहना था कि जब से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई है तब से इनके जीवन में बदलाव हुआ है और आदिवासियों के समस्याओं का निराकरण हुआ है. अन्य कलाकारों ने भी अपनी बात कही. रविंद्र भवन में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव उन्मेषा में जनजातीय कवि सम्मेलन में गोंडी, मिजो, खासी, देसिया, कैकाडी और तिवा कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं.

सामाजिक लोकतंत्र: महाराष्ट्र के लेखक शरण कुमार लिंबाले का मानना है कि मणिपुर की हालिया घटनाएं बताती हैं कि हम अभी भी कई मायनों में आजाद नहीं हैं. हम जाति से मुक्त नहीं है और भारत में कोई सामाजिक लोकतंत्र नहीं है. लिंबाले अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव उन्मेषा के उद्घाटन दिवस पर विषय मेरे लिए स्वतंत्रता का क्या मतलब है, पर बोल रहे थे. यहां ओडिशा से आए बद्री नायरन ने कहा कि कोई सार्वभौमिक स्वतंत्रता नहीं है. कैसे वैश्वीकरण हमारी रचनात्मकता को खत्म कर देता है.

सबसे बड़ी मुक्ति: लेखक मृतुंजय सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मन से मुक्ति ही सबसे बड़ी मुक्ति है. लेखक अर्जुन देव चरण ने कहा कि भाषा की स्वतंत्रता होनी चाहिए. पश्चिम मानता है कि भारत की ज्ञान परंपरा समृद्ध और प्राचीन है. स्पेन, फिजी, जापान, पोलैंड और नेपाल के लेखकों ने 'वैश्विक दुनिया के लिए वैश्विक साहित्य' विषय पर एक सत्र में बात की. सत्र की अध्यक्षता श्रीलंका के अशोक फेरे ने की.

ऑनलाइन से आसान हुई आदिवासियों की जिंदगी: सरकार की ओर से कई योजनाएं आदिवासियों के लिए चलाई जा रही हैं. पहले इन योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल पाता था. दलाली में पैसा देना पड़ता था. गांव के दबंग लोग कगजों पर आगूंठा या दस्तखत कराकर सब कुछ हड़प लेते थे लेकिन ऑनलाइन सुविधाओं के कारण अब हमें अपना हक मिल रहा है. यह कहना है झारखंड से राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने आए मुकेश मातो का. उन्होंने अपने ग्रुप के साथ यहां छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी.

मुकेश बताते हैं कि वह बचपन से ही इस पारंपरिक आदिवासी नृत्य को करते आ रहे हैं. उन्होंने पढ़ाई तो ज्यादा नहीं की है लेकिन देश के साथ ही दुनिया के कई देशों में भी यह अपने साथियों के साथ घूम कर आए हैं. मुकेश के अनुसार जबसे ऑनलाइन व्यवस्था देश में शुरू हुई है आदिवासियों को भी इसका फायदा मिला है.

Also Read

मां का नाम लगाने की परंपरा: रेशमा महाराष्ट्र की रहने वाली है और लावणी नृत्य में दुनिया भर में खूब नाम कमा चुकी हैं. वह बताती हैं कि छाया मेरी मां का नाम है. वह भी एक कलाकार हैं. हम लोग लावणी नृत्य करते हैं. हमारे यहां पर पिता का नहीं मां का नाम लगाने की परंपरा है मुझे इस पर गर्व है. हमारी संस्कृत को आगे बढ़ाने और उसे बचाए रखने के लिए हम नृत्य करते हैं. अब तक भारत के अलावा इंग्लैंड, जपान सहित कई देशों में नृत्य की प्रस्तुति दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब नृत्य शुरू किया तब सात साल की थी, याद ही नहीं कि कितने पुरस्कार अब तक मिल चुके हैं. रेशमा बताती हैं कि इनके गांव में ही पिता की जगह मां का नाम लगाने की परंपरा है.

रविंद्र भवन में आयोजित भारत की लोक एवं जनजाति अभिव्यक्तियों के राष्ट्रीय उत्सव 'उत्कर्ष और 'उन्मेषा कर्यक्रम में 14 देश के 575 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. भले ही यहां मौजूद इन सभी लोगों की अलग-अलग भाषा और संस्कृति हो, लेकिन कला के प्रति सभी का रुझान और लगाव एक ही है.

Last Updated : Aug 4, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.