भोपाल। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राजस्व विभाग की गाड़ियों पर लाल बत्ती लगाने की अनुमति देने की मांग की है, जिसके जवाब में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र भेजकर कहा है कि केंद्र सरकार उनकी मांग पर विचार करेगा.
राजपूत ने अपने पत्र में लिखा था कि मध्यप्रदेश में कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को उनके सरकारी वाहनों पर लाल मल्टी कलर लाइट लगाने की अनुमति दी जाए, कई बार कानून व्यवस्था की की स्थिति में अधिकारियों को मौके पर पहुंचना होता है और ऐसे में जब भी वहां जाते हैं तो कई बार अधिकारियों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जो सामान्य तौर पर नहीं होती. कई बार अधिकारियों को अप्रिय घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है, इसलिए गाड़ियों पर मल्टीकलर लाइट लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि भीड़ में जाने पर अधिकारी की पहचान हो सके.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने संवैधानिक पदों को छोड़कर बाकी सभी अधिकारियों की गाड़ी से लाल पीली बत्ती हटाने के निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद से ही सरकारी वाहनों की बत्ती भी उतार दी गई थी.