भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश मे तीसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भवन निर्माण और कर्मकार मंडल योजना के तहत 8 लाख 85 हजार पंजीकृत श्रमिकों के खातों में 88 करोड़ 50 लाख राशि डाली है. इससे पहले अप्रैल में प्रति श्रमिक 1000 रुपये की राशि दी गई थी. लॉकडाउन बढ़ने के कारण मई महीने की राशि भी आज ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है.
दरअसल, 25 मार्च को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सूबे के तमाम आला अधिकारियों से संवाद किया था. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो महीने का एडवांस भुगतान करने और प्रदेश में प्रति मजदूर को 1000 रुपए की सहायता देने का ऐलान किया था. अब तक कुल 185.6 करोड़ की राशि श्रमिकों को दी गई है.