नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन निरस्त, फेसबुक और ट्वि्टर से दी गई जानकारी - भोपाल न्यूज
इटारसी जबलपुर रेलखंड में सोनतलाई बागरातवा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई ट्रेनें निरस्त और कई के रूट बदले गए हैं.
भोपाल। इटारसी-जबलपुर रेलखंड में सोनतलाई बागरातवा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं कई ट्रेनें निरस्त भी की है. पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि निरस्त की गई गाड़ियों की जानकारी फेसबुक और ट्विटर के जरिए दी गई है.
कौन सी ट्रेन निरस्त और किसका बदला गया रूट
हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को निरस्त किया गया है. तो वहीं जनता एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस का रूट परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट परिवर्तन भी किए गए हैं.आंशिक तौर पर निरस्त और मार्ग परिवर्तन के चलते पश्चिम-मध्य रेलवे ने फैसला लिया है कि इस रूट से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को हर स्टेशन पर एक 1 मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा.