भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यातायात पुलिस ने एनजीओ के साथ मिलकर मास्क बांटे. भोपाल शहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों से लगातार अपील की जा रही है कि जब भी घर से निकले मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसी उद्देश्य को लेकर रविवार को शहर में यातायात पुलिस और एनजीओ संस्था कुंजल वेलफेयर सोसायटी ने मुख्य चौराहों पर मास्क पहनने की अपील की. इस दौरान जो लोग बिना मास्क के पाए गए उन्हें निशुल्क मास्क वितरण कर किए.
पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप दीक्षित के निर्देशन में एनजीओ संस्था और यातायात पुलिस टीम के द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस दौरान अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा रोशनपुरा चौराहे पर व अन्य स्थान पर आमजनों को भी जागरूक कर मास्क बांटे गए और शासन के दिशा निर्देश का पालन करने की समझाइश दी गई.