ETV Bharat / state

अनलॉक 4: सितंबर के अंतिम सप्ताह से हलाली रीट्रीट में लोग मना सकेंगे पिकनिक - मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम

अनलॉक-0.4 की शुरूआत होते ही राजधानी भोपाल में सितंबर के अंतिम सप्ताह से पर्यटन केंद्रों की गतिविधियां शुरू की जाएंगी, जिसके तहत हलाली डेम पर लोग पिकनिक और सामाजिक आयोजन कर सकेंगे.

Tourism centers activities will start from last week of September
सितंबर के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होगी पर्यटन केंद्रों की गतिविधियां
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:04 AM IST

भोपाल। प्रदेश भर में अनलॉक-0.4 की शुरुआत हो गई है, जिसके साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी अब तेजी से प्रारंभ हो रही है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत सभी ऑफिस में 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम किया जा सकेगा.

इसके अलावा पर्यटन विभाग भी अपनी गतिविधियों को तेज करने में जुट गया है, जिसके अंतर्गत अब पर्यटन स्थलों में आने वाले लोगों के लिए विशेष सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा ऐसे सभी पर्यटक केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां लोग अक्सर पिकनिक या पारिवारिक माहौल में घूमना-फिरना और खाना-पीना पसंद करते हैं. इसी के तहत राजधानी के पास स्थित हलाली रिट्रीट में पिकनिक के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां आने वाले लोगों को सेल्फ कुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से पर्यटन विभाग ने सभी केंद्रों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब सितंबर के अंतिम सप्ताह तक पर्यटन स्थलों को खोला जायेगा.

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने जानकारी देते हुए बताया कि हलाली डेम रायसेन और विदिशा जैसे जिलों के पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक केन्द्र रहा है, जिसकी वजह से हलाली रिट्रीट पर सितंबर के अंतिम सप्ताह से लोग पिकनिक के साथ ही पारिवारिक और सामाजिक आयोजन कर सकेंगे. केन्द्र शासन द्वारा अनलॉक-0.4 के तहत जारी गाइडलाइन के अनुसार 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन समाप्त किए जाने की घोषणा के मद्देनजर सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से सुविधा शुरू की जायेगी.

राजधानी से 40 किलोमीटर दूर हलाली डेम के पास स्थित हलाली रिट्रीट पर पिकनिक मनाने के लिए लोग निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार बुकिंग करा सकते हैं. हलाली रिट्रीट निगम की पहली इकाई है, जहां पर्यटकों को सेल्फ कुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी. पारिवारिक या फिर सामाजिक आयोजन के मौके पर लोगों को भोजन बनाने के लिए बर्तन, गैस-चूल्हा और पेयजल जैसी व्यवस्था की जाएगी.

भोपाल। प्रदेश भर में अनलॉक-0.4 की शुरुआत हो गई है, जिसके साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी अब तेजी से प्रारंभ हो रही है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत सभी ऑफिस में 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम किया जा सकेगा.

इसके अलावा पर्यटन विभाग भी अपनी गतिविधियों को तेज करने में जुट गया है, जिसके अंतर्गत अब पर्यटन स्थलों में आने वाले लोगों के लिए विशेष सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा ऐसे सभी पर्यटक केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां लोग अक्सर पिकनिक या पारिवारिक माहौल में घूमना-फिरना और खाना-पीना पसंद करते हैं. इसी के तहत राजधानी के पास स्थित हलाली रिट्रीट में पिकनिक के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां आने वाले लोगों को सेल्फ कुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से पर्यटन विभाग ने सभी केंद्रों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब सितंबर के अंतिम सप्ताह तक पर्यटन स्थलों को खोला जायेगा.

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने जानकारी देते हुए बताया कि हलाली डेम रायसेन और विदिशा जैसे जिलों के पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक केन्द्र रहा है, जिसकी वजह से हलाली रिट्रीट पर सितंबर के अंतिम सप्ताह से लोग पिकनिक के साथ ही पारिवारिक और सामाजिक आयोजन कर सकेंगे. केन्द्र शासन द्वारा अनलॉक-0.4 के तहत जारी गाइडलाइन के अनुसार 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन समाप्त किए जाने की घोषणा के मद्देनजर सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से सुविधा शुरू की जायेगी.

राजधानी से 40 किलोमीटर दूर हलाली डेम के पास स्थित हलाली रिट्रीट पर पिकनिक मनाने के लिए लोग निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार बुकिंग करा सकते हैं. हलाली रिट्रीट निगम की पहली इकाई है, जहां पर्यटकों को सेल्फ कुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी. पारिवारिक या फिर सामाजिक आयोजन के मौके पर लोगों को भोजन बनाने के लिए बर्तन, गैस-चूल्हा और पेयजल जैसी व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.