भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई थी, लेकिन थमी गतिविधियों को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटन गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन गतिविधियों की 22 जून 2020 से शुरुआत हो रही है.
उम्र का दायरा किया तय
वन विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन गतिविधियां 22 जून से प्रारंभ हो रही हैं. कोविड-19 की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वन विहार में पर्यटकों के आने का समय सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम 3 बजे से खुलेगा. दस साल से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
सभी पर्यटकों को वन विहार उद्यान में प्रवेश के पहले कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. पर्यटकों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी पर्यटकों को मास्क लगाने सहित शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.