ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की बड़ी खबरें - MP News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

to ten news 5 pm
टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 5:04 PM IST

Bhopal: अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, युवाओं में भारी उत्साह, 44 हजार अभ्यार्थी लेंगे हिस्सा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह भर्ती प्रक्रिया सात नवंबर तक जारी रहेगी और इसमें 44 हजार अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे.

हनुमान जी का घनघोर चोर भक्त! लग्जरी कार से आया, चप्पल उतारा, हाथ जोड़ माफी मांगी और लूट लिया सारा धन

जबलपुर में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां चोरी करने कोई फटेहाल व्यक्ति नहीं बल्कि लग्जरी कार से आया था. चोर के हाथ में बकायदा अंगूठी, घड़ी थी. वहीं चोरी से पहले चोर ने भगवान के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी फिर दान पेटी को उड़ा ले गए. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Mangal Ki Vakri Chal मंगल 30 अक्टूबर से इन राशियों पर होंगे वक्री, जानें किन जातकों का होगा मंगल और किसका अमंगल

Mangal Ki Vakri Chal: राशियों पर ग्रहों की चाल का काफी गहरा असर होता है. कभी राशि परिवर्तन तो कभी ग्रहों की वक्री चाल से काफी उथल-पुथल होती है. ऐसा ही एक परिवर्तन 30 अक्टूबर से देखने को मिलेगा. इस दिन से मंगल की वक्री चाल शुरु होगी और इसका कई राशियों पर गहरा असर होगा (Mars Transit negative positive effect). कुछ राशियों पर पॉजिटिव तो कई पर निगेटिव इंपैक्ट को लेकर अभी से कुछ खास एहतियात बरतने की सलाह ज्योतिषाचार्य दे रहे हैं.

Indore: चांदी के बर्तनों में भगवान गणेश को लगा 56 भोग, दान में आई चांदी को गलाकर बनावाई गई थालियां

इंदौर के फेमस खजराना गणेश मंदिर (indore khajrana ganesh temple) में पहली बार चांदी की थाली में छप्पन भोग अर्पित किए गए. श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चांदी के जेवरों, छोटे मुकुट आदि को गलवाकर सर्राफा व्यापारी से चांदी की 56 थाली बनवाई गई है. इन थालियों में ही अब गणेश जी को विशेष महोत्सव में भोग लगेगा.

Owaisi Biryani Politics: हैदराबादी बिरयानी से ओवैसी जीतेंगे MP में मतदाताओं का दिल, चुनाव में बिरयानी खिलाकर बटोरेंगे वोट

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में मिली सफलता का स्वाद चख चुकी ओवैसी की पार्टी ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए हैदराबादी बिरयानी (owaisi biryani politics mp) का सहारा लेगी. जी हां (aimim mission 2023 strategy) एमपी में 2023 के चुनाव को देखते हुए AIMIM ने अपने कार्यकर्ताओं को हैदराबाद बिरयानी बनाने के लिए बावर्चियों को बुक करना शुरू कर दिया है. अपने स्वाद के लिए बहुचर्चित अब यह बिरयानी ओवैसी के लिए वोट बैंक जुटाने का काम करेगी.

सीहोर पहुंचे CM शिवराज ने मंदिर में की पूजा-अर्चना, हितग्राहियों को दिया योजनाओं का लाभ

सीहोर। जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. सीहोर पहुंचकर सीएम शिवराज ने जैत ग्राम खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम ने पत्नी साधना संग मां नर्मदा की भी पूजा कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले भर में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है. इसी क्रम में ग्राम जैत में जनसेवा शिविर आयोजित किया.

MP Mandla : आदि आर्ट ऑफ द गोंड़ की पेंटिंग प्रदर्शनी ने नई दिल्ली में मचाई धूम, हाथोंहाथ बिकी गोंड़ कलाकृतियां

रज़ा फाउंडेशन न सिर्फ मंडला में कला व साहित्य से जुड़े विभिन्न आयोजन करता है, बल्कि मंडला के स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच भी उपलब्ध करा रहा है. फाउंडेशन द्वारा मंडला के चित्रकार आशीष कछवाहा के चित्रों की एकल पर्दर्शनी दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में इसी वर्ष अगस्त माह आयोजित की जा चुकी है. इसी कड़ी में अब मंडला के कलाकार राधेश्याम खेरवार व संजय पंचेश्वर के साथ ही गोंड कला से जुड़े पाटनगढ़ के कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शित की गई.

Madhya Pradesh स्थापना दिवस की तैयारियां, 1 से 7 नवंबर तक पूरे प्रदेश में होंगे आयोजन, ये है कार्यक्रम का डिटेल्स

MP News: 1 नवंबर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 1 नवंबर को मुख्य राज्य स्तरीय आयोजन लाल परेड ग्राउंड पर होना है. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में 7 दिनों तक लगातार स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भोपाल में जिला प्रशासन ने इसको लेकर 7 दिन तक लगातार होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी की है.

Katni News पेट्रोल पंप के पास खड़ी जेसीबी में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

कटनी। कटनी के कुठला थाना के पन्ना मोड़ पर देर रात पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ी दो जेसीबी में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. पंप के कर्मचारियों ने आग लगी देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया. समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. आग बढ़ने से पंप तक आग पहुंचने का खतरा था और उससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

MP Satna PM Aawas Scam : सिर्फ कागजों में बना दिए PM आवास, गरीबों के नाम पर निकाल लिए 66 लाख रुपये, FIR दर्ज

सतना जिले के नागौद तहसील के रहिकवारा ग्राम में करीब 55 पीएम ग्रामीण आवास घोटाला में पूर्व सरपंच, पंचायत समन्वयक अधिकारी और जीआरएस के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने नागौद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच जारी है. गजब यह है कि गांव में 55 आवासों के नाम पर राशि निकाल ली गई जबकि ये आवास बने ही नहीं हैं. केवल कागजों में बने दर्शा दिए.

Bhopal: अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, युवाओं में भारी उत्साह, 44 हजार अभ्यार्थी लेंगे हिस्सा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह भर्ती प्रक्रिया सात नवंबर तक जारी रहेगी और इसमें 44 हजार अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे.

हनुमान जी का घनघोर चोर भक्त! लग्जरी कार से आया, चप्पल उतारा, हाथ जोड़ माफी मांगी और लूट लिया सारा धन

जबलपुर में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां चोरी करने कोई फटेहाल व्यक्ति नहीं बल्कि लग्जरी कार से आया था. चोर के हाथ में बकायदा अंगूठी, घड़ी थी. वहीं चोरी से पहले चोर ने भगवान के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी फिर दान पेटी को उड़ा ले गए. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Mangal Ki Vakri Chal मंगल 30 अक्टूबर से इन राशियों पर होंगे वक्री, जानें किन जातकों का होगा मंगल और किसका अमंगल

Mangal Ki Vakri Chal: राशियों पर ग्रहों की चाल का काफी गहरा असर होता है. कभी राशि परिवर्तन तो कभी ग्रहों की वक्री चाल से काफी उथल-पुथल होती है. ऐसा ही एक परिवर्तन 30 अक्टूबर से देखने को मिलेगा. इस दिन से मंगल की वक्री चाल शुरु होगी और इसका कई राशियों पर गहरा असर होगा (Mars Transit negative positive effect). कुछ राशियों पर पॉजिटिव तो कई पर निगेटिव इंपैक्ट को लेकर अभी से कुछ खास एहतियात बरतने की सलाह ज्योतिषाचार्य दे रहे हैं.

Indore: चांदी के बर्तनों में भगवान गणेश को लगा 56 भोग, दान में आई चांदी को गलाकर बनावाई गई थालियां

इंदौर के फेमस खजराना गणेश मंदिर (indore khajrana ganesh temple) में पहली बार चांदी की थाली में छप्पन भोग अर्पित किए गए. श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चांदी के जेवरों, छोटे मुकुट आदि को गलवाकर सर्राफा व्यापारी से चांदी की 56 थाली बनवाई गई है. इन थालियों में ही अब गणेश जी को विशेष महोत्सव में भोग लगेगा.

Owaisi Biryani Politics: हैदराबादी बिरयानी से ओवैसी जीतेंगे MP में मतदाताओं का दिल, चुनाव में बिरयानी खिलाकर बटोरेंगे वोट

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में मिली सफलता का स्वाद चख चुकी ओवैसी की पार्टी ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए हैदराबादी बिरयानी (owaisi biryani politics mp) का सहारा लेगी. जी हां (aimim mission 2023 strategy) एमपी में 2023 के चुनाव को देखते हुए AIMIM ने अपने कार्यकर्ताओं को हैदराबाद बिरयानी बनाने के लिए बावर्चियों को बुक करना शुरू कर दिया है. अपने स्वाद के लिए बहुचर्चित अब यह बिरयानी ओवैसी के लिए वोट बैंक जुटाने का काम करेगी.

सीहोर पहुंचे CM शिवराज ने मंदिर में की पूजा-अर्चना, हितग्राहियों को दिया योजनाओं का लाभ

सीहोर। जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. सीहोर पहुंचकर सीएम शिवराज ने जैत ग्राम खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम ने पत्नी साधना संग मां नर्मदा की भी पूजा कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले भर में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है. इसी क्रम में ग्राम जैत में जनसेवा शिविर आयोजित किया.

MP Mandla : आदि आर्ट ऑफ द गोंड़ की पेंटिंग प्रदर्शनी ने नई दिल्ली में मचाई धूम, हाथोंहाथ बिकी गोंड़ कलाकृतियां

रज़ा फाउंडेशन न सिर्फ मंडला में कला व साहित्य से जुड़े विभिन्न आयोजन करता है, बल्कि मंडला के स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच भी उपलब्ध करा रहा है. फाउंडेशन द्वारा मंडला के चित्रकार आशीष कछवाहा के चित्रों की एकल पर्दर्शनी दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में इसी वर्ष अगस्त माह आयोजित की जा चुकी है. इसी कड़ी में अब मंडला के कलाकार राधेश्याम खेरवार व संजय पंचेश्वर के साथ ही गोंड कला से जुड़े पाटनगढ़ के कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शित की गई.

Madhya Pradesh स्थापना दिवस की तैयारियां, 1 से 7 नवंबर तक पूरे प्रदेश में होंगे आयोजन, ये है कार्यक्रम का डिटेल्स

MP News: 1 नवंबर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 1 नवंबर को मुख्य राज्य स्तरीय आयोजन लाल परेड ग्राउंड पर होना है. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में 7 दिनों तक लगातार स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भोपाल में जिला प्रशासन ने इसको लेकर 7 दिन तक लगातार होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी की है.

Katni News पेट्रोल पंप के पास खड़ी जेसीबी में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

कटनी। कटनी के कुठला थाना के पन्ना मोड़ पर देर रात पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ी दो जेसीबी में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. पंप के कर्मचारियों ने आग लगी देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया. समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. आग बढ़ने से पंप तक आग पहुंचने का खतरा था और उससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

MP Satna PM Aawas Scam : सिर्फ कागजों में बना दिए PM आवास, गरीबों के नाम पर निकाल लिए 66 लाख रुपये, FIR दर्ज

सतना जिले के नागौद तहसील के रहिकवारा ग्राम में करीब 55 पीएम ग्रामीण आवास घोटाला में पूर्व सरपंच, पंचायत समन्वयक अधिकारी और जीआरएस के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने नागौद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच जारी है. गजब यह है कि गांव में 55 आवासों के नाम पर राशि निकाल ली गई जबकि ये आवास बने ही नहीं हैं. केवल कागजों में बने दर्शा दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.