MP उपचुनाव: 19 सीटों पर BJP को मिली जीत, इमरती सहित 3 मंत्री हारे
मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. कुल 28 में से सत्ताधारी पार्टी 19 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है, तो वहीं कांग्रेस के खाते में महज नौ सीटों आईं हैं. इमरती देवी सहित कुल तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि चुनाव लड़ रहे 9 मंत्रियों ने जीत हासिल की है.
BJP प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी की ऐतिहासिक जीत, भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को दी शिकस्त
सांची विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रभु राम चौधरी ने जिले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. प्रभु राम चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी को करीब 63,809 मतों से हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. डॉ प्रभुराम चौधरी को 1,16,577 वोट मिले, तो कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी 52,768 वोट मिले थे.
सांवेर विधानसभा: हर राउंड में तुलसी ने मारी बाजी, गुड्डू की बड़ी हार
सांवेर विधानसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को 76,412 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
एमपी में बरकरार शिव'राज', क्या जीतकर भी हार गए 'महाराज' ?
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर जनता का आभार जताया है. हालांकि चंबल अंचल में नतीजे बीजेपी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए. चंबल में सिंधिया के प्रभाव वाली 6 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इससे माना जा रहा है कि सिंधिया की साख में बट्टा लगा है.
सिंधिया की विधानसभा में कांग्रेस ने मारी बाजी, सतीश सिकरवार की हुई जीत
बीजेपी के दो दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक्टिव होने के बाद भी ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हांसिल कर ली है. देर रात तक चली मतगणना और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उपचुनाव की ये नौवीं सीट कांग्रेस की झोली में आ चुकी है. यहां से जीत हांसिल करने वाले प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार ने ईटीवी भारत से खास बात की है.
जीत के बाद ईटीवी भारत पर बोले मंत्री प्रद्युम्न सिंह, जीत का श्रेय मेरी जनता को
ग्वालियर विधानसभा से उपचुनाव में जीत हासिल करके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने इसा श्रेय उनके क्षेत्र की जनता को दिया है, जीत से बेहद खुश मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की है.
जीत के बाद ETV भारत से बोले सुरेश राजे, दंभ-बड़बोलापन इमरती को ले डूबा
अपनी जीत के बाद कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी सुरेश राजे ने कहा है कि इमरती देवी का दंभ क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी बेरुखी और बड़बोलापन उनकी हार का कारण बना.
मुरैना में पंजे का शिकंजाः पांच में से तीन सीटों पर कब्जा, नहीं चला बीजेपी की तिकड़ी का जादू
मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों पर तीन पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. जबकि दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. ये क्षेत्र केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला माना जाता है.
अशोकनगर विधानसभाः आशा के हाथ लगी 'निराशा', कहा- जनता के दुलार के लिए आभार
अशोकनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत की तरफ बढ़ रही है. अपनी हार का अंदेशा लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे मतगणना केंद्र छोड़कर अपने घर रवाना हो गईं.
मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम
मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं, पेट्रोल डीजल के दाम.