ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - door to door campaigns will be candidates

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:57 PM IST

उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, टिकाऊ या बिकाऊ, ईमानदार या बेईमान, वफ़ादार या गद्दार, लोकतंत्र या नोटतंत्र निर्णय आपको करना है. बिकाऊ को सबक़ सिखाओ, लोकतंत्र का सम्मान बचाओ.

28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवबंर को वोटिंग होनी है. कोरोना काल में हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस उपचुनाव में 63 लाख 51 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके लिए 9,361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान के लिए 56 हजार से ज्यादा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं. वोटिंग के पहले चुनाव आयोग ने निगरानी और बढ़ा दी है.

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है.कोरोना संक्रमण के दौर में भी प्रदेश में जमकर चुनाव प्रचार हुआ. मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं ने तमाम कोशिशें की. सोमवार को प्रत्याशी घर घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक को जमानत भी दे दी गई है. तलैया थाना क्षेत्र स्थित इकबाल मैदान में 2 दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर विधायक आरिफ मसूद सहित 2 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

प्रोटेम स्पीकर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.

उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर साड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से शिकायत की है. इसके साथ ही 52 से अधिक साड़ियां, नारियल एवं अन्य सामान कांग्रेस कार्यकर्ताओं जब्त किया है.

28 अक्टूबर को नेपानगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जब कैलाश विजयवर्गीय जनता को संबोधित कर रहे थे. तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ''फटीचर कांग्रेसी जो कभी पंचर सायकिल पर घूमते थे, आज बोलेरो में घूमने लगे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.''

किरण राजपूत ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश की. किरण राजपूत ने लाइव सुसाइड की कोशिश की. युवती किरण राजपूत पिता के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रही है.

चुनावी प्रचार खत्म होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने कहा कि मैनें तो सिंधिया को कभी कुत्ता नहीं कहा.

मध्यप्रदेश में साल दर साल मदरसों संख्या घटती जा रही है. पिछले पांच सालों की अगर बात करें तो मध्य प्रदेश में न केवल मदरसे में तालीम लेने वाले छात्र छात्राओं की संख्या घटी है, बल्कि मदरसों की भी संख्या तेजी से घटती जा रही है.

उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, टिकाऊ या बिकाऊ, ईमानदार या बेईमान, वफ़ादार या गद्दार, लोकतंत्र या नोटतंत्र निर्णय आपको करना है. बिकाऊ को सबक़ सिखाओ, लोकतंत्र का सम्मान बचाओ.

28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवबंर को वोटिंग होनी है. कोरोना काल में हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस उपचुनाव में 63 लाख 51 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके लिए 9,361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान के लिए 56 हजार से ज्यादा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं. वोटिंग के पहले चुनाव आयोग ने निगरानी और बढ़ा दी है.

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है.कोरोना संक्रमण के दौर में भी प्रदेश में जमकर चुनाव प्रचार हुआ. मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं ने तमाम कोशिशें की. सोमवार को प्रत्याशी घर घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक को जमानत भी दे दी गई है. तलैया थाना क्षेत्र स्थित इकबाल मैदान में 2 दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर विधायक आरिफ मसूद सहित 2 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

प्रोटेम स्पीकर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.

उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर साड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से शिकायत की है. इसके साथ ही 52 से अधिक साड़ियां, नारियल एवं अन्य सामान कांग्रेस कार्यकर्ताओं जब्त किया है.

28 अक्टूबर को नेपानगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जब कैलाश विजयवर्गीय जनता को संबोधित कर रहे थे. तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ''फटीचर कांग्रेसी जो कभी पंचर सायकिल पर घूमते थे, आज बोलेरो में घूमने लगे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.''

किरण राजपूत ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश की. किरण राजपूत ने लाइव सुसाइड की कोशिश की. युवती किरण राजपूत पिता के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पिछले कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रही है.

चुनावी प्रचार खत्म होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने कहा कि मैनें तो सिंधिया को कभी कुत्ता नहीं कहा.

मध्यप्रदेश में साल दर साल मदरसों संख्या घटती जा रही है. पिछले पांच सालों की अगर बात करें तो मध्य प्रदेश में न केवल मदरसे में तालीम लेने वाले छात्र छात्राओं की संख्या घटी है, बल्कि मदरसों की भी संख्या तेजी से घटती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.