आदिवासी युवक को जिंदा जलाए जाने पर सियासी बवाल, CM जाएंगे बमोरी, कांग्रेस का निशाना
गुना के बमोरी थाना क्षेत्र के छोटी उकावद गांव में एक आदिवासी को जिंदा जलाकर मारने की घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीभत्स घटना बताया है और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी.
कंप्यूटर बाबा पर हुई कार्रवाई का विरोध, प्रदेशभर में कांग्रेस करेगी आंदोलन
कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी और उसके बाद उनके आश्रम में हुई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी के बाद कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कंप्यूटर बाबा पर हुई कार्रवाई की निंदा की है.
विवेक तन्खा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- विधायक खरीद-फरोख्त की योजना चलाती है बीजेपी
जबलपुर शहर में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त योजना चलाती है. यह लोकतंत्र के लिए घातक है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए.'
बूथ कैप्चरिंग पर हेमंत कटारे का आरोप, पुलिस ने BJP का एजेंट बनकर किया काम
भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और जिला पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बीजेपी का एजेंट बनकर काम किया है.
कंप्यूटर बाबा पर कार्रवाई से कांग्रेस को आपत्ति, जीतू पटवारी के निशाने पर बीजेपी
कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इस मामले में बीजेपी पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, सरकार बनाने को लेकर बताई कांग्रेस की रणनीति
पूर्व मंत्री और लहार विधायक गोविंद सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की रणनीति बताई और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि नरोत्तम मिश्रा की आदत तो लफबाजी की है.
By-election vote counting: तैयारी पूरी, मतगणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित
सांवरे विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पुरी कर ली है. मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम इंदौर में सुरक्षा के खास इंतज़ाम भी किए गए हैं. नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है और अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है.
विधानसभा उपचुनाव में सभी 28 सीटें जीतेगी बीजेपी, कार्यकर्ता की मेहनत होगी सफल : वीडी शर्मा
इंदौर में कंप्यूटर बाबा के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है, जिसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सही ठहराया है. वहीं उन्होंने एग्जिट पोल के संबंध में कहा कि, '28 की 28 सीटें बीजेपी जीतेगी.'
कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दिग्विजय सिंह ने की निंदा
उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाने वाले कंप्यूटर बाबा के गोम्टगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने कंप्यूटर बाबा सहित उनके समर्थकों को इंदौर की सेंट्रल जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
ग्वालियर: त्योहारों से पहले खाद्य विभाग सक्रिय, दुकानों से लिए जा रहे सैंपल
ग्वालियर खाद्य विभाग की टीम लगातार दुकानों में जाकर सैंपल कलेक्ट कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने एक और दुकान पर पहुंच कर कार्रवाई की. जहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.