ETV Bharat / state

TOP 10@ 9 PM: एक क्लिक पर जानें अब तक की एमपी की बड़ी खबरें - Eid-ul-Fitr

एक क्लिक पर जानें एमपी की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:58 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:10 PM IST

दिखा चांद, कल मनाया जाएगा ईद-उल-फितर

इंतजार के बाद अब ईद का चांद दिख गया, इसी के साथ कल ईद मनाई जाएगी, ईद का चांद दिखते ही भोपाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने आतिशबाजी की और खुशी जाहिर की.

12वीं की बची हुई परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की गाइडलाइन

माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 9 जून से कराने की तैयारी में है, जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गाइडलाइन तैयार कर लिया है. शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है कि छात्रों की परीक्षा उनके गृह जिले में ही आयोजित कराई जाएगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ज्ञापन मेल किया था और विभाग से गाइडलाइन स्पष्ट करने की मांग की थी.

वंदे भारत मिशन के तहत लंदन से 93 यात्रियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में लंदन से 93 यात्रियों को लेकर एक विमान मुंबई होते हुए इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पहुंचा. इन यात्रियों की पूरी जांच के बाद उनके घर जाने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं. हालांकि किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी उन्हें अपने घर पर 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा.

इलाज के दौरान संदिग्ध SI की मौत, बेटा भी है कोरोना पॉजिटिव

आरपीएफ थाने में पदस्थ 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई, सब इंस्पेक्टर के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, फिलहाल सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन मात्र 40 था, जो बहुत कम होता है. ऑक्सीजन देने के बाद ये बढ़कर 80 जरूर हुआ, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती देख उन्हें इंदौर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

25 मई से शुरू हो रही भोपाल से उड़ानें, विमान कम्पनियों ने शुरू की बुकिंग

लॉकडाउन-4 के बीच 25 मई से देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

पतंजलि की दवाइयां कोरोना मरीज को देने का आदेश कलेक्टर ने लिया वापस, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप

क्वॉरेंटाइन सेंटर में पतंजलि की दवाई और काढ़ा वितरण करने को लेकर मामला गरमा गया है. इस मामले के सामने आते ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस के बहाने से मरीजों पर दवाइयों का मेडिकल ड्रग ट्रायल किया जा रहा है, जो कि नियमों के विरुद्ध है. जिसके बाद अब कलेक्टर ने इस आदेश को वापस ले लिया है.

भोपाल में खुलेंगे रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें, शर्तो के साथ मिली अनुमति

राजधानी भोपाल में रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने शर्तों के साथ अनुमति देते हुए निर्देश दिए हैं कि रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें खोली जाएंगी. लेकिन रेस्टोरेंट पर बैठकर खाने की सुविधा नहीं मिलेगी, सिर्फ काउंटर से ही खाद्य सामग्री को खरीदा जा सकता है.

ज्योतिरादित्य की तलाश करने वाले को मिलेगा 5100 इनाम, सिंधिया पैलेस पर लगे पोस्टर

कोरोना महामारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश में बंगला और पोस्टर की सियासत हावी है, छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ की गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद अब ग्वालियर में सिंधिया पैलेस के बोर्ड पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं और सिंधिया को खोजने वाले को 51 सौ रूपए इनाम देने की बात भी पोस्टर में लिखी गई है. हालांकि, पोस्टर देखते ही उनके समर्थक ने फाड़ दिया, लेकिन अभी भी कई जगह सिंधिया लापता के पोस्टर लगे हैं.

गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा जाएंगे कमलनाथ

कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान एक बार भी छिंदवाड़ा नहीं जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 3 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे का प्लान बनाया है.

पबजी गेम ने ली ITI छात्र की जान, रिचार्ज नहीं कराने पर लगाई फांसी

राजधानी भोपाल में आईटीआई के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि पबजी गेम खेलते वक्त इंटरनेट पैक खत्म हो गया, जिसके बाद उसने इंटरनेट पैक खरीदने के लिए अपनी मां से पैसे मांगा तो उसकी मां ने कहा कि पैसे नहीं है, बाद में रिचार्ज करा दूंगी, जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली.

दिखा चांद, कल मनाया जाएगा ईद-उल-फितर

इंतजार के बाद अब ईद का चांद दिख गया, इसी के साथ कल ईद मनाई जाएगी, ईद का चांद दिखते ही भोपाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने आतिशबाजी की और खुशी जाहिर की.

12वीं की बची हुई परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की गाइडलाइन

माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 9 जून से कराने की तैयारी में है, जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गाइडलाइन तैयार कर लिया है. शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है कि छात्रों की परीक्षा उनके गृह जिले में ही आयोजित कराई जाएगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ज्ञापन मेल किया था और विभाग से गाइडलाइन स्पष्ट करने की मांग की थी.

वंदे भारत मिशन के तहत लंदन से 93 यात्रियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में लंदन से 93 यात्रियों को लेकर एक विमान मुंबई होते हुए इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पहुंचा. इन यात्रियों की पूरी जांच के बाद उनके घर जाने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं. हालांकि किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी उन्हें अपने घर पर 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा.

इलाज के दौरान संदिग्ध SI की मौत, बेटा भी है कोरोना पॉजिटिव

आरपीएफ थाने में पदस्थ 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई, सब इंस्पेक्टर के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, फिलहाल सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन मात्र 40 था, जो बहुत कम होता है. ऑक्सीजन देने के बाद ये बढ़कर 80 जरूर हुआ, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती देख उन्हें इंदौर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

25 मई से शुरू हो रही भोपाल से उड़ानें, विमान कम्पनियों ने शुरू की बुकिंग

लॉकडाउन-4 के बीच 25 मई से देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

पतंजलि की दवाइयां कोरोना मरीज को देने का आदेश कलेक्टर ने लिया वापस, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप

क्वॉरेंटाइन सेंटर में पतंजलि की दवाई और काढ़ा वितरण करने को लेकर मामला गरमा गया है. इस मामले के सामने आते ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस के बहाने से मरीजों पर दवाइयों का मेडिकल ड्रग ट्रायल किया जा रहा है, जो कि नियमों के विरुद्ध है. जिसके बाद अब कलेक्टर ने इस आदेश को वापस ले लिया है.

भोपाल में खुलेंगे रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें, शर्तो के साथ मिली अनुमति

राजधानी भोपाल में रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने शर्तों के साथ अनुमति देते हुए निर्देश दिए हैं कि रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें खोली जाएंगी. लेकिन रेस्टोरेंट पर बैठकर खाने की सुविधा नहीं मिलेगी, सिर्फ काउंटर से ही खाद्य सामग्री को खरीदा जा सकता है.

ज्योतिरादित्य की तलाश करने वाले को मिलेगा 5100 इनाम, सिंधिया पैलेस पर लगे पोस्टर

कोरोना महामारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश में बंगला और पोस्टर की सियासत हावी है, छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ की गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद अब ग्वालियर में सिंधिया पैलेस के बोर्ड पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं और सिंधिया को खोजने वाले को 51 सौ रूपए इनाम देने की बात भी पोस्टर में लिखी गई है. हालांकि, पोस्टर देखते ही उनके समर्थक ने फाड़ दिया, लेकिन अभी भी कई जगह सिंधिया लापता के पोस्टर लगे हैं.

गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा जाएंगे कमलनाथ

कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान एक बार भी छिंदवाड़ा नहीं जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 3 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे का प्लान बनाया है.

पबजी गेम ने ली ITI छात्र की जान, रिचार्ज नहीं कराने पर लगाई फांसी

राजधानी भोपाल में आईटीआई के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि पबजी गेम खेलते वक्त इंटरनेट पैक खत्म हो गया, जिसके बाद उसने इंटरनेट पैक खरीदने के लिए अपनी मां से पैसे मांगा तो उसकी मां ने कहा कि पैसे नहीं है, बाद में रिचार्ज करा दूंगी, जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली.

Last Updated : May 24, 2020, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.