मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. विभाग बंटवारे के साथ ही फेरबदल भी किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग लेकर सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी को दिया गया है. साथ ही विभागों के बंटवारे में भी सिंधिया समर्थकों का दबदबा रहा. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.
सीहोर के प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राजस्थान में चल रहे सियासी उठा- पटक को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उमा भारती का कहना है कि, हुल गांधी युवा नेताओं को पार्टी में पनपने नहीं देते हैं. उनकी ईर्ष्या ही कांग्रेस के विनाश का कारण है.
मंत्रिमंडल विस्तार के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं सिंधिया समर्थक इमरती देवी को एक बार फिर वही जिम्मेदारी मिली है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में इमरती देवी ने अपना प्राथमिकताएं बताई, साथ ही कुपोषण को खत्म करने के लिए काम करने की बात कही है.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अघाड़ी पार्टी मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी और वंचित पिछड़ा वर्ग के लोगों को ही उम्मीदवार बनाएगी.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, उन्होंने कहा कि, ऊर्जा विभाग मिलने पर उनका पहला उद्देश्य हर घर तक बिजली पहुंचाना है.
भोपाल में सोमवार को 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3,531 हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा हो चुका है, जिसमें नरोत्तम मिश्रा का दबदबा देखने को मिला है. मिश्रा के समर्थकों को महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. इन सबके बीच बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा है कि, इस हाथ दें, उस हाथे ले की परंपरा बीजेपी पार्टी में शुरू हो गई है.
मध्यप्रदेश के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर जारी पशोपेश खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए हैं, नरोत्तम मिश्रा के पास गृह, संसदीय, विधि और जेल विभाग मिला है.
शहर में फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिससे चर्चा तेज है कि इंदौर में सात दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगे वे इसके पक्ष में नहीं है. उन्होंने हाथ जोड़कर शहर वासियों से अपील की है कि कुछ लोगों के कारण पूरे शहर में गंभीर की स्थिति बन रही है, इसलिए सावधानी बरते.
राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व का अब उनके ही नेताओं पर कंट्रोल नहीं रहा है. इसलिए अब लोग कांग्रेस से दूर भाग रहे हैं. यह सब कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.