लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है. आज सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधायकों को मंत्रिपद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
बड़वानी से पांचवीं बार के बीजेपी विधायक प्रेम सिंह पटेल आज शिवराज कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में आज पटेल मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ से पहले उन्होंने ईटीवी भारत से अपनी प्राथमिकताएं बताई. प्रेम सिंह पटेल का कहना है कि, मंत्री बने के बाद आदिवासी क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
मध्य प्रदेश में आज बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बताया जा रहा है कि, शिवराज मंत्रिमंडल के लगभग 23 नाम तय किए गए हैं, जिसमें सिंधिया समर्थकों का दबदबा देखने को मिलेगा. जबकि इस बार सीएम शिवराज के कुछ करीबी विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल की संभावित सूची दिल्ली से तैयार होकर आई है.
आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.
राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए पूरे प्रदेश में ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत की गई है. इस अभियान के पहले ही दिन राजधानी भोपाल में 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुरैना में भी रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. आज फिर 56 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 533 हो गया है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा 'किल कोरोना' अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा, जिससे कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. सर्वे दल घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान करेगा. जिससे कि समय रहते उनका इलाज किया जा सके.
जिले में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल का नाम भी शामिल है. बताया जाता है कि, उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.
सांसद जनार्दन मिश्रा ने आज सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए पत्रकारों को सेल्फी स्टिक दी है, लेकिन अब इस पर बवाल मचता नजर आ रहा है. इस सेल्फी स्टिक पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है. इस पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि, मामले को बड़ा बनाने की जरूरत नहीं है. उन्हें लगा कि मीडियाकर्मियों की मदद करनी चाहिए, लिहाजा उन्होंने ये कदम उठाया.
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर संजय द्विवेदी को दिल्ली आईआईएमसी का महानिदेशक बनाया गया है. पिछले एक माह से कयास लगाए जा रहे थे कि प्रोफेसर संजय द्विवेदी आईआईएमसी जा सकते हैं, हालांकि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने आज प्रोफेसर संजय द्विवेदी को दिल्ली आईआईएमसी का महानिदेशक नियुक्त कर दिया है.