सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कथित फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई बीजेपी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की है. पुलिस ने एक एफआईआर में 11 लोगों को आरोपी बनाया है, जबकि दूसरी एफआईआर में दिग्विजय सिंह आरोपी हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल से मुलाकात की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह सामान्य मुलाकात है. मुन्नालाल गोयल और प्रद्युम्न सिंह तोमर अब हमारे परिवार के सदस्य हैं. इसलिए उनसे मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने की शुभकामनाएं दी हैं.
शहर के लिए बड़े दिनों बाद एक राहत भरी खबर आई है शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को टेस्ट किए गए 1058 सैंपल में से मात्र 6 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. यह शहर के लिए राहत भरी खबर इसलिए भी है क्योंकि पिछले दिनों लगातार आ रही रिपोर्ट में पॉजिटिव सैम्पल की संख्या 50 के आसपास ही रह रही थी इन मरीजों को मिलाकर अब इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4069 तक पहुंच चुकी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की है . गृहमंत्री ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि झूठ फरेब व चरित्र हनन की राजनीति करना कांग्रेस की आदत है. मुख्यमंत्री जी का शराब माफियाओं के खिलाफ दिया गया बयान जिस तरस से तोड़ मरोड़ कर वायरल किया गया है वह उसी की एक कड़ी है, मैंने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जल्द ही दोषियों पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें.
देश भर में कोरोना वायरस के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार आ रहे हैं. इंदौर और भोपाल में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ भी रहे हैं, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में लागातार सुधार हो रहा है
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, सागर, चंबल, ग्वालियर संभाग में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं भी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून मध्यप्रदेश के इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर संभागों के कुछ हिस्सों में आ चुका है. जिसकी उत्तरी सीमा सूरत, नादूरबार, सिवनी, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर, गया, पटना से होकर गुजर रही है, जिसके कारण बारिश होना शुरू हो गया है.
मध्यप्रदेश में उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव को लेकर सियायी सरगर्मी जोरों पर हैं, उपचुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने के लिए हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें याचिकाकर्ता डॉ अमन शर्मा ने अभी के हालात को देखते हुए चुनावों को टालने की मांग की है. हालांकि कोर्ट ने मामले में 16 जून को सुनवाई का फैसला लिया है.
राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. दरअसल राजस्थान में हुए घटनाक्रम को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए चुनाव से पहले एक बैठक आयोजित कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि वह दोनों सीटें जीत रहे हैं.
मंत्री कमल पटेल ने लिखा डीजीपी को पत्र, पूर्व सीएम कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के मंत्री कमल पटेल ने मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ जांच कर मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है.
इंदौर का अनोखा मंदिर जहां घंटियों के साथ सुनाई देती है मुर्गों की बांग, यह है मान्यता
इंदौर वायर चौराहे पर मौजूद मां कालका धाम मंदिर की मान्यता है कि जिस किसी भक्त की मन्नत मां काली पूरी करती हैं, वे चढ़ावा के रुप में माता को एक जीवित मुर्गा माता की विशाल मूर्ति के समक्ष अर्पित करता है. प्रार्थना और मन्नतें पूरी होने का यह सिलसिला यहां तीन दशकों से चल रहा है. इस दौरान सैकड़ों भक्त ऐसे आए जो अपनी प्रार्थना के पूर्ण होने पर यहां मुर्गे छोड़ गए. मंदिर में एक दौर ऐसा आया जब मुर्गों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई. नतीजतन मुर्गों के रहने की व्यवस्था मंदिर के तलघर में करनी पड़ी. हालांकि अभी भी सभी मुर्गे मंदिर के तलघर में ही रहते हैं.