भोपाल। उत्सव उमंग और सुख समृद्धि के पर्व धनतेरस के साथ उजास पर्व का आगाज होगा. इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज गए हैं.पांच दिनों तक राजधानी में दीपोत्सव का उत्साह सभी जगह नजर आएगा. इन दिनों मां लक्ष्मी के स्वागत सत्कार के लिए घर आंगन सज कर तैयार हैं, तो वहीं घरों में रंग रोगन के साथ विशेष साज-सज्जा की जा रही है. साथ ही आकर्षक लाइटिंग से भी घर को सजाया जा रहा है. बाजारों में खासी रौनक देखने को मिल रही है. दीपावली के अवसर पर लाइटिंग बाजार में भी तरह-तरह की वैरायटीयां ग्राहकों को मिल रही हैं.
शहर की प्रमुख इमारतों पर भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है. पूरे शहर में इस पर्व को मनाने का उत्साह भरा माहौल दिखाई दे रहा है. धनतेरस के चलते बाजारों में व्यवसायियों के द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं. घरों को सजाने के लिए तरह-तरह की लाइटिंग बाजार में लाई गई है. जो लोगों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित कर रही है.
व्यापारियों के मुताबिक इस बार बाजारों में साज-सज्जा से घरों को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजें आई है .15 रुपए से लेकर पांच हजार तक की वैरायटी मार्केट में मौजूद है. घरों में लगाए जाने वाले कैंडल्स भी अब तरह-तरह के आ रहे हैं. वहीं शुभ दीपावली के लिए लगाए जाने वाले तोरण भी अब लाइटिंग से सुसज्जित होकर आने लगे हैं. इसके अलावा तरह-तरह की दीपमालाएं भी लोगों को आकर्षित कर रही है. मार्केट में चाइना की झालरों की भी काफी धूम है, ये काफी सस्ती है और हर वर्ग के बजट में आ रही है.
व्यापारियों का कहना है कि इस बार थोड़ी मायूसी देखने को मिल रही है. जो रौनक अभी मार्केट में दिखाई देनी चाहिए वह दिखाई नहीं दे रही है. इस बार दीपावली महीने के आखिरी में पढ़ रही है. लिहाजा लोगों का बजट भी कुछ बिगड़ा हुआ है. जिसके चलते लोग खरीदारी कुछ कम कर रहे है.