भोपाल। कमलनाथ सरकार के अगले बजट की तैयारियों में जुटे विभाग, 29 को सीएम कमलनाथ ने बुलाई बजट तैयारियों को लेकर बैठक, बजट के साथ अन्य मुद्दों पर भी होगी चर्चा.
- टीकमगढ़ में पंचायती राज चुनाव को लेकर आज आरक्षण प्रक्रिया जारी होगी, जिसमें कलेक्टर के समक्ष जिले की सभी जनपद पंचायतों की 350 ग्राम पंचायतों की पर्ची सिस्टम से सरपंच पद का आरक्षण होगा. जिसको लेकर ग्रामीण पंचायत विकास विभाग ने पूरी तैयारियां की हैं.
- अभिभाषक संघ द्वारा निर्मित लायर्स चेम्बर बिल्डिंग उदघाटन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और विधि मंत्री पीसी शर्मा आज दोपहर 2 बजे धार पहुचेंगे. यहां वह स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
- रीवा पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच और पंच के लिए आज आरक्षण होगा, जिले में 9 जनपद पंचायतों के 820 ग्राम पंचायत के सरपंच और 15 हजार पच्चीस पंचायतों के वार्डो के पंच के लिए आरक्षण होगा.
- बड़वानी में सीएए के विरोध में आदिवासी संगठन निकालेगा रैली, साथ ही एनबीए और मुस्लिम संगठनों द्वारा रैली, धरना और आमसभा का आयोजन होगा.
- छिंदवाड़ा में ग्राम पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया आज शुरू होगी, गांव की सरकार के लिए लॉट सिस्टम से आरक्षण होगा.
मध्यप्रदेश में आज का मौसम
- राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- भोपाल में पेट्रोल का दाम 83 रूपए 01 पैसा तो डीजल का दाम 71 रूपए 95 पैसे है.
- इंदौर में पेट्रोल का दाम 82 रुपए 14 पैसे वहीं डीजल का दाम 73 रुपए 36 पैसे है.
- ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 82 रुपए 03 पैसे वहीं डीजल का दाम 73 रुपए 11 पैसे है.
- जबलपुर में पेट्रोल 83 रुपये 06 पैसे वहीं डीजल 72 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
आज सोने-चांदी के दाम
- सोना का आज का भाव 40 हजार 259 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- चांदी का आज का भाव 51 हजार रुपए प्रति किलो रहेगा.