भोपाल। सिख धर्म के संस्थापक संत गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नागरिकों को प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई दी. गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रदेश और शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिनभर सभी गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन किए जाएंगे, साथ ही लंगर का भी आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि गुरूनानक देव के जीवन और शिक्षाओं से शांति और सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश मिलता है. गुरूनानक देव ने समाज से अन्याय और असमानता को समाप्त करने, सत्य करूणा और प्रेम के मानवीय मूल्यों का पालन करते हुए सत्य और शांतिपूर्ण जीवन का पथ प्रदर्शन किया है.
सीएम कमलनाथ ने शुभकामना संदेश में कहा कि संत गुरु नानक देव ने मानवता की सेवा करने का जो संदेश सालों पहले दिया था, उसका महत्व आज और ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि सभी मनुष्य समान हैं, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति, सम्प्रदाय में जन्मे हों . आज इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक सौहार्द स्थापित करने की आवश्यकता है.