भोपाल। सड़कों पर बेधड़क मिनी बस दौड़ाते समय फोन पर बात करने वाले ड्राइवरों पर बीसीएलएल ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. बीते दिनों कोलार में एक लो फ्लोर बस ने युवक को कुचल दिया था. लगातार हादसों के बाद बीसीएलएल के चेयरमैन और अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं.
दरअसल, चेयरमैन ने हाल ही में निर्देश जारी किए थे कि कोई भी चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करेगा. कितने चालक नियम का पालन करते हैं, ये देखने के लिए बीसीएलएल के चेयरमैन केवल मिश्रा ने कंट्रोल रूम मे बैठकर ड्राइवर्स को फोन लगाया. उन्होंने करीब 2 दर्जन से अधिक ड्राइवर्स को फोन लगाया, जिसमें से करीब 10 ड्राइवरों ने फोन उठाए. जिसके बाद 10 ड्राइवरों पर 1-1 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.
वहीं, जिन ड्राइवरों पर जुर्माना लगाया गया है. कार्रवाई के कुछ देर बाद उन्हीं ड्राइवर्स को फिर से कॉल किया गया, ये जानने के लिए कि ड्राइवर्स फोन उठा रहे हैं या नहीं, इस दौरान किसी ने भी फोन नहीं उठाया. पिछले कुछ दिनों से लगातार बीसीएलएल की बसों से हादसे हो रहे हैं. जिसको लेकर प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं, इसी को देखते हुए बीसीएलएल के चेयरमैन केवल मिश्रा ने खुद मोर्चा संभाला.