ETV Bharat / state

मंदिर में मां दुर्गा को भक्त ने किया AC भेंट, भगवान को गर्मी से बचाने की कवायद - 44 डिग्री तापमान

एक भक्त ने मां दुर्गा को गर्मी से बचाने के लिए एसी भेंट किया है, ताकि उन्हें भोपाल के 44 से 45 डिग्री के तापमान में ठंडक मिल सके.

भोपाल
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 10:51 AM IST

भोपाल। जब भी इंसान को गर्मी लगती है, तो वह पंखा, कूलर और एसी के सहारे गर्मी से राहत पाने की कोशिश करता है. ठीक वैसे ही भोपाल के एक भक्त अश्विनी कुमार तिवारी ने मंदिर में मां दुर्गा को भीषण से राहत देने के लिए AC भेंट किया है, ताकि मां को गर्मी में शीतलता दी जा सके.

भगवान को गर्मी से बचाने के लिए मंदिर में एसी

मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि जब भगवान की प्रतिमा लगाई जाती है, तो प्रतिमा होती है, लेकिन मंत्रों के उच्चारण के माध्यम से जब मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा की जाती है, तो भगवान में प्राण आ जाते हैं.

उन्होंने बताया कि जब गर्मी सब को लग रही है, तो प्रतिमा को क्यों नहीं लगेगी. मां सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नौपता में गर्मी का तापमान 44 डिग्री के ऊपर जा चुका है. इतनी गर्मी में लू के थपेड़े पड़ रहे हैं कि आदमी बाहर निकलने के लिए राजी ही नहीं हैं. ऐसे में एक भक्त ने मां भगवती को एसी भेंट किया है. यह सोचकर कि जब मां शीतलता में रहेंगी, तो यह संसार भी शीतलता में रहेगा.

भोपाल। जब भी इंसान को गर्मी लगती है, तो वह पंखा, कूलर और एसी के सहारे गर्मी से राहत पाने की कोशिश करता है. ठीक वैसे ही भोपाल के एक भक्त अश्विनी कुमार तिवारी ने मंदिर में मां दुर्गा को भीषण से राहत देने के लिए AC भेंट किया है, ताकि मां को गर्मी में शीतलता दी जा सके.

भगवान को गर्मी से बचाने के लिए मंदिर में एसी

मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि जब भगवान की प्रतिमा लगाई जाती है, तो प्रतिमा होती है, लेकिन मंत्रों के उच्चारण के माध्यम से जब मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा की जाती है, तो भगवान में प्राण आ जाते हैं.

उन्होंने बताया कि जब गर्मी सब को लग रही है, तो प्रतिमा को क्यों नहीं लगेगी. मां सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. नौपता में गर्मी का तापमान 44 डिग्री के ऊपर जा चुका है. इतनी गर्मी में लू के थपेड़े पड़ रहे हैं कि आदमी बाहर निकलने के लिए राजी ही नहीं हैं. ऐसे में एक भक्त ने मां भगवती को एसी भेंट किया है. यह सोचकर कि जब मां शीतलता में रहेंगी, तो यह संसार भी शीतलता में रहेगा.

Intro:भोपाल- जब भी इंसान को कोई तकलीफ होती है उसे सबसे पहले भगवान याद आते है और इस समय राजधानी भोपाल में अगर लोग सबसे ज्यादा परेशान है तो वह है बढ़ती हुई गर्मी।
इस गर्मी से सब निजात पाना चाहते है और तरह-तरह के उपायों से कोशिश कर रहे है कि गर्मी का एहसास कम हो।
और भगवान को इस गर्मी से राहत देने के लिए शहर में एक नई बात देखने को मिली है।


Body:शहर में दुर्गा माँ के मंदिर में भगवान को गर्मी न लगे इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर एसी लगाई गई है।
मंदिर के चंद्र शेखर तिवारी ने इस बारे में बताया कि जब एक मूर्ति की स्थापना मंदिर में हो जाती है तो यह माना जाता है कि उनमें प्राण आ गए है। इसी बात को मनाते हुए की बढ़ते हुए तापमान में भगवान को गर्मी न लगें इसलिए एक भक्त ने यहा एसी लगवाई है।


Conclusion:नौतपा शुरू होने से पहले ही यहाँ एसी की व्यवस्था कर दी गई थी । यह एसी एक भक्त अश्विनी तिवारी ने लगवाई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.