ETV Bharat / state

Crime Bhopal MP : दो युवतियों की ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने किया सुसाइड, दोनों के खिलाफ FIR - After agreement demand two lakhs

पुरुषों द्वारा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दुर्व्यवहार की खबरों के बीच यह खबर भी सामने आई है, जिसमे युवक द्वारा खुदकुशी की गई. पुलिस ने दो युवतियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. युवक के खिलाफ युवतियों ने एक मामला दर्ज कराया था. इसमें न्यायालय में राजीनामा हो जाने के बाद वे युवक पर दो लाख रुपए की अड़ी डाल रही थीं और पैसे न देने पर दूसरा केस दर्ज कराने की धमकी भी दे रही थीं. (Youth Tired blackmailing by two girls) (youth commits suicide) (FIR against two girls)

Youth Tired blackmailing by two girls
दो युवतियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:43 PM IST

भोपाल। भोपाल की दो युवतियों पर आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. भोपाल में बागसेवनिया में दीक्षा नगर में रहने वाले 21 वर्षीय मनीष सिंह ने गत 27 जून को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की और जांच में पाया गया कि प्राची जैन और मोना आगोरे नाम की युवतियों से प्रताड़ित होकर मनीष ने आत्महत्या की थी.

दो युवतियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया

समझौते के बाद दो लाख की अड़ी डाली : दोनों युवतियों ने मनीष के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया था. बाद में युवतियों ने इस मामले में मनीष से अदालत में समझौता कर लिया था. अदालत में हुए समझौते के बाद से युवतियों ने मनीष पर दो लाख रुपए की अड़ी डाल दी थी. उन्होंने मनीष को धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे दूसरा केस दर्ज करा देंगी. इस धमकी को लेकर मनीष काफी परेशान था.

Indore TI Suicide Case: महिला ASI रंजना खांडे गिरफ्तार, भागने की फिराक में थी आरोपी

युवक ने परिजनों को दी थी जानकारी : युवक ने मां और बुआ को भी इसकी जानकारी दी थी. उसने अपने फुफेरे भाई संदीप साहू को व्हाट्सअप पर एक वीडियो भेजा था. जिसमें उसने युवतियों की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी, लेकिन संदीप के समझाने पर उसने उस वक्त आत्महत्या का कदम नहीं उठाया था. मनीष अपने परिजनों पर दबाव डालकर कहता था कि मकान बेच दो ताकि युवतियों को पैसे दिए जा सकें. युवतियों द्वारा दी जा रही लगातार प्रताड़ना से त्रस्त होकर ही मनीष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 भोपाल राजेश भदौरिया का कहना है " मामले की जांच के बाद दोनों युवतियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है." (Youth Tired blackmailing by two girls) (youth commits suicide) (FIR against two girls)

भोपाल। भोपाल की दो युवतियों पर आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. भोपाल में बागसेवनिया में दीक्षा नगर में रहने वाले 21 वर्षीय मनीष सिंह ने गत 27 जून को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की और जांच में पाया गया कि प्राची जैन और मोना आगोरे नाम की युवतियों से प्रताड़ित होकर मनीष ने आत्महत्या की थी.

दो युवतियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया

समझौते के बाद दो लाख की अड़ी डाली : दोनों युवतियों ने मनीष के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया था. बाद में युवतियों ने इस मामले में मनीष से अदालत में समझौता कर लिया था. अदालत में हुए समझौते के बाद से युवतियों ने मनीष पर दो लाख रुपए की अड़ी डाल दी थी. उन्होंने मनीष को धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे दूसरा केस दर्ज करा देंगी. इस धमकी को लेकर मनीष काफी परेशान था.

Indore TI Suicide Case: महिला ASI रंजना खांडे गिरफ्तार, भागने की फिराक में थी आरोपी

युवक ने परिजनों को दी थी जानकारी : युवक ने मां और बुआ को भी इसकी जानकारी दी थी. उसने अपने फुफेरे भाई संदीप साहू को व्हाट्सअप पर एक वीडियो भेजा था. जिसमें उसने युवतियों की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी, लेकिन संदीप के समझाने पर उसने उस वक्त आत्महत्या का कदम नहीं उठाया था. मनीष अपने परिजनों पर दबाव डालकर कहता था कि मकान बेच दो ताकि युवतियों को पैसे दिए जा सकें. युवतियों द्वारा दी जा रही लगातार प्रताड़ना से त्रस्त होकर ही मनीष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 भोपाल राजेश भदौरिया का कहना है " मामले की जांच के बाद दोनों युवतियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है." (Youth Tired blackmailing by two girls) (youth commits suicide) (FIR against two girls)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.