ETV Bharat / state

Tiranga Yatra In Bhopal: 27 अगस्त को लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे सीएम, जंबूरी मैदान पर होगा सम्मेलन

सोमवार को राजधानी के शहीद गेट से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से कहा कि 27 अगस्त को भोपाल के जंबूरी मैदान पर एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा.

Tiranga Yatra In Bhopal
भोपाल में निकाली तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 9:46 PM IST

भोपाल में निकाली तिरंगा यात्रा

भोपाल। सोमवार को राजधानी के शहीद गेट से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा का जगह-जगह फूलों से भी स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि "स्वतंत्रता दिवस को भव्यता के साथ मनाएं और हर घर तिरंगा भी लहराएं. देश के अमर शहीद, क्रांतिकारियों ने इस देश को आजाद कराया है.. ऐसे में ये गर्व और गौरव का दिन है, आत्मसम्मान का दिन है."

लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे सीएमः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 अगस्त को लाल परेड मैदान पर देश की आजादी का महोत्सव हम सब मनाएंगे, लेकिन ध्यान रहे उसके पहले हर घर पर तिरंगा होना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 संकल्पना को भी दोहराया, तो इसी दौरान लाड़ली बहनों को मंच से कहा कि राखी का त्यौहार हम सभी बहनों के साथ धूमधाम से मनाएंगे. इसके लिए भोपाल के जंबूरी मैदान पर एक बड़ा सम्मेलन 27 अगस्त को किया जा रहा है, जिसमें सभी बहनों के साथ वह खुद भी शामिल होंगे.

Tiranga Yatra in Kolar Area
कोलार क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा

कोलार क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राः वहीं, दूसरी ओर भोपाल के कोलार क्षेत्र से भी धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई. 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विधायक रामेश्वर शर्मा कर रहे थे. इस दौरान तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में बाइक और कार में शामिल युवा हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति गीतों के साथ चलते रहे. केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद यह तिरंगा यात्रा बैरागढ़ के संत हिरदाराम नगर पहुंची.

Tricolor procession in Narela area
नरेला क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली

ये भी पढ़ें :-

तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिलः वहीं, विधायक और मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में नरेला क्षेत्र में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. देशभक्ति में झूमते लोग यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी करते रहे थे. वहीं, मंत्री सारंग ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि "राष्ट्रीय पर्व सभी को गौरवान्वित करता है, इसलिए सबको मिलकर उसे मनाना चाहिए."

भोपाल में निकाली तिरंगा यात्रा

भोपाल। सोमवार को राजधानी के शहीद गेट से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा का जगह-जगह फूलों से भी स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि "स्वतंत्रता दिवस को भव्यता के साथ मनाएं और हर घर तिरंगा भी लहराएं. देश के अमर शहीद, क्रांतिकारियों ने इस देश को आजाद कराया है.. ऐसे में ये गर्व और गौरव का दिन है, आत्मसम्मान का दिन है."

लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे सीएमः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 अगस्त को लाल परेड मैदान पर देश की आजादी का महोत्सव हम सब मनाएंगे, लेकिन ध्यान रहे उसके पहले हर घर पर तिरंगा होना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 संकल्पना को भी दोहराया, तो इसी दौरान लाड़ली बहनों को मंच से कहा कि राखी का त्यौहार हम सभी बहनों के साथ धूमधाम से मनाएंगे. इसके लिए भोपाल के जंबूरी मैदान पर एक बड़ा सम्मेलन 27 अगस्त को किया जा रहा है, जिसमें सभी बहनों के साथ वह खुद भी शामिल होंगे.

Tiranga Yatra in Kolar Area
कोलार क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा

कोलार क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राः वहीं, दूसरी ओर भोपाल के कोलार क्षेत्र से भी धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई. 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विधायक रामेश्वर शर्मा कर रहे थे. इस दौरान तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में बाइक और कार में शामिल युवा हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति गीतों के साथ चलते रहे. केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद यह तिरंगा यात्रा बैरागढ़ के संत हिरदाराम नगर पहुंची.

Tricolor procession in Narela area
नरेला क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली

ये भी पढ़ें :-

तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिलः वहीं, विधायक और मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में नरेला क्षेत्र में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. देशभक्ति में झूमते लोग यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी करते रहे थे. वहीं, मंत्री सारंग ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि "राष्ट्रीय पर्व सभी को गौरवान्वित करता है, इसलिए सबको मिलकर उसे मनाना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.