ETV Bharat / state

राजधानी में सूरज ने दिखाए तेवर, तेज गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय

इन दिनों चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. बढ़ते तापमान को देखते हुए राजधानी भोपाल में सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

School timings changed due to scorching heat
तेज गर्मी से स्कूलों का बदला समय
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:19 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार तीखी गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. राजधानी भोपाल में अब सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 के बीच ही लगेंगे. जिला प्रशासन ने उसके आदेश जारी कर दिए हैं. अपने आदेश में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि भोपाल जिले में संचालित सभी शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई आईसीएसई से संबंध शालाओं के लगने और अब छुट्टी के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए गए हैं. शहर में सभी स्कूलों में अब सुबह 7 से दोपहर 12:30 के बीच ही क्लासेस लगेगी. हालांकि परीक्षा और मूल्यांकन का कार्य इस आदेश से प्रभावित नहीं होगा.

Collector issued order
कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कुछ खबरें यहां पढ़ें

तेज गर्मी से बच्चे हो रहे थे परेशान: राजधानी भोपाल में पिछले 1 हफ्ते से दिन का तापमान लगातार 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि शुक्रवार को मौसम में बदलाव आया था और तेज हवा के साथ हल्की पानी की बौछारें भी पड़ी थी, लेकिन दिन के तापमान में इससे बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली. शुक्रवार को दिन का तापमान 39.6 रिकॉर्ड किया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए. दरअसल तीखी गर्मी की वजह से बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी. अधिकांश स्कूलों में प्राइमरी के बच्चों की छुट्टी दोपहर 1:30 बजे हो रही थी. जिसके बाद बच्चे दोपहर 2:30 बजे तक घर पहुंच पाते थे. धूप में बच्चों के घर जाने की वजह से कई बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने की शिकायतें भी जिला प्रशासन को मिल रही थी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार तीखी गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. राजधानी भोपाल में अब सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 के बीच ही लगेंगे. जिला प्रशासन ने उसके आदेश जारी कर दिए हैं. अपने आदेश में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि भोपाल जिले में संचालित सभी शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई आईसीएसई से संबंध शालाओं के लगने और अब छुट्टी के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए गए हैं. शहर में सभी स्कूलों में अब सुबह 7 से दोपहर 12:30 के बीच ही क्लासेस लगेगी. हालांकि परीक्षा और मूल्यांकन का कार्य इस आदेश से प्रभावित नहीं होगा.

Collector issued order
कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कुछ खबरें यहां पढ़ें

तेज गर्मी से बच्चे हो रहे थे परेशान: राजधानी भोपाल में पिछले 1 हफ्ते से दिन का तापमान लगातार 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि शुक्रवार को मौसम में बदलाव आया था और तेज हवा के साथ हल्की पानी की बौछारें भी पड़ी थी, लेकिन दिन के तापमान में इससे बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली. शुक्रवार को दिन का तापमान 39.6 रिकॉर्ड किया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए. दरअसल तीखी गर्मी की वजह से बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी. अधिकांश स्कूलों में प्राइमरी के बच्चों की छुट्टी दोपहर 1:30 बजे हो रही थी. जिसके बाद बच्चे दोपहर 2:30 बजे तक घर पहुंच पाते थे. धूप में बच्चों के घर जाने की वजह से कई बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने की शिकायतें भी जिला प्रशासन को मिल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.