भोपाल। मध्यप्रदेश में टूरिज्म और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आज टाइग्रेस ऑन द ट्रैल रैली का शुभारंभ हुआ. मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिले और पर्यटक स्थलों को देशभर में पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह रैली आज भोपाल से रवाना हुई. भोपाल की सैर सपाटा से उषा ठाकुर ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई. रैली में शामिल होने वाली 15 महिला बाइकर 15 किलोमीटर का सफर भोपाल से शुरू कर मढ़ई, पेंच,कान्हा, बांधवगढ़ ,पन्ना और खजुराहो से होते हुए वापस भोपाल लौटेगी.
टाइग्रेस ऑन द ट्रैल रैली की 15 महिलाओं में से नौ महिलाएं मध्य प्रदेश की हैं. महिलाओं ने बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे मध्य प्रदेश टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आज रैली की शुरुआत कर रही हैं. इस रैली के माध्यम से मध्य प्रदेश की महिलाओं को हौसला मिलेगा. महिलाओं ने कहा आज भी मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में महिलाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. महिलाएं आज भी खुलकर सामने नहीं आतीं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद महिलाएं आगे बढ़कर समाज में अपना योगदान देंगी.
भोपाल की सुरभि रैली में शामिल
भोपाल की 45 वर्षीय बाइक राइडर सुरभि भी इस बाइक रैली में शामिल हुई हैं. सुरभि ने बताया वह इंदौर की रहने वाली हैं और भोपाल में उनका ससुराल है. इस जर्नी में उनके ससुराल वालों ने बहुत सपोर्ट किया है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से बाइक चला रही हैं. आज उनको मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाने का मौका मिला है. सुरभि ने बताया कि बताया छह दिन के जाने के लिए कई प्लान हैं. लेकिन पहले मध्य प्रदेश के टूरिज्म को लोगों तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है.
केरल और ओड़िसा की इंटरनेशनल राइडर भी शामिल
बाइक रैली में उड़ीसा और कोलकाता सहित अलग-अलग राज्यों के 15 महिलाएं शामिल हुई हैं. कोलकाता की एक महिला राइडर ने बताया कि वह देशभर में बाइक रैली करती हैं. पिछले पांच सालों से बाइक चला रही हैं. आज उनको मध्य प्रदेश में प्रोफेशनली बाइक चलाने का मौका मिला है. इसके जरिए वह मध्य प्रदेश के टूरिज्म को लोगों तक पहुंचाएगी. उन्होंने बताया कि वे कोलकाता से हैं और आज मध्य प्रदेश घूमने का मौका मिलेगा. इस रैली के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद कहा है.
नवाचार से महिलाओं के हौसले होंगे बुलंद
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने इस बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा हम पर्यटन क्षेत्र में कई नवाचार कर रहे हैं. इस बाइक रैली के लिए पिछले कुछ दिनों से हम अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. सभी के साथ मिलकर यह आइडिया हमें आया कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को आगे कैसे बढ़ाया जाए. इसको लेकर हमने यह सारा प्लान किया. जिसमें 15 महिलाओं का चयन किया गया. इन महिलाओं के माध्यम से हम ना केवल मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देंगे बल्कि हम प्रदेश की जनता को बताना चाहेंगे कि मध्य प्रदेश में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा जब यह महिलाएं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अकेले बाइक राइड करके वापस लौटेंगी और वह अपने एक्सपीरियंस शेयर करेंगी. इससे दूसरी महिलाओं को भी हौसला मिलेगा कि वह प्रदेश में अकेले कहीं भी आ जा सकती हैं. उन्होंने कहा यह न केवल मध्य प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा देने की एक पहल है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की और भी एक अच्छी पहल है.