भोपाल। अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों ने कल देर रात ही पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की. इस बैठक के दौरान भोपाल कलेक्टर ने सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही शहर के सभी कॉलेज और स्कूलों की कल छुट्टी घोषित कर दी गई है.
एसपी संजय साहू ने बताया कि सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश जारी किए गए हैं कि सुबह से ही शहर में सुरक्षा में सभी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इस दौरान कॉलेज और स्कूलों को अवकाश दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो.
एसपी संजय साहू ने कहा कि बताया कि शहर में काफी अच्छा माहौल है क्योंकि पुलिस के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन को लेकर पहले से ही अलग-अलग स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही थी और सभी लोगों को समझाइश भी दी जा रही थी. यही वजह है कि शहर में सभी लोग काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन को दृष्टिगत रखते हुए धारा 144 पहले से ही लागू कर दी गई थी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. यदि किसी के द्वारा किसी प्रकार का भ्रामक प्रचार या आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.