भोपाल। राजधानी के रातीबड़ में 25 भू माफियाओं पर FIR दर्ज की गई है, जो अवैध तरीकों से कॉलोनी काट कर लोगों से जालसाजी कर रहे हैं. इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने रातीबड़ में ही 25 भू माफियाओं पर कार्रवाई की है. वहीं कोलार में भी लगभग 10 भू माफियाओं पर कार्रवाई की गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
- नगर निगम और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि यह संयुक्त कार्रवाई है. जिसमें नगर निगम और पुलिस दोनों शामिल रहते हैं. जिस तरह से आवेदन प्राप्त होते हैं, उसे नगर निगम पहुंचाया जाता है. उसके बाद नगर निगम के अधिकारी उसकी जांच करते हैं. फिर उस पर धारा 292 के तहत मामला दर्ज किया जाता है. इसके बाद हम मामले की जांच में लग जाते हैं. इस मामले में अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और न ही किसी तरह की प्रोसेस आगे बढ़ी है. क्योंकि नगर निगम ने टेक्निकली हमें कोई भी कागजात प्रोवाइड नहीं किए जा रहे हैं. जिसके चलते कि सिर्फ एफ आई आर ही दर्ज हो पाती है. जो आवेदन के आधार पर होती है
भू-माफियाओं की तलाश में इंदौर पुलिस, इनाम किया घोषित
- FIR दर्ज लेकिन आरोपी अब भी फरार
मामले में FIR तो सैकड़ों दर्ज कर ली गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसे लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी कई बार हो चुकी है. लेकिन अब तक किसी भी भू माफिया पर पुलिस की गाज नहीं गिरी है और न ही आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.