ETV Bharat / state

खबर का असर: कोविड वार्ड में अव्यवस्थाओं की ख़बर दिखाए जाने के बाद, तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित, पूरे मामले की जांच जारी - ईटीवी भारत

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से लगातार लापरवाही की खबरें आ रही थी, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, खबर दिखाए जाने के बाद कोविड वार्ड में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है.

Hamidia Hospital
Hamidia Hospital
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:30 AM IST

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में की जा रही लापरवाही को लेकर एक दिन पहले ही कोविड वार्ड में एडमिट मरीजों के परिजनों ने उजागर किया था. वहीं ईटीवी भारत के द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसका असर भी हुआ है. जिसके चलते हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक के द्वारा तत्काल प्रभाव से कोविड वार्ड में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा उस कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भी जांच की जा रही है.

परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों का संज्ञान हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया के द्वारा लिया गया था और परिजनों के द्वारा जारी किए गए वीडियो की भी जांच की गई थी. वीडियो की सत्यता जांचने के बाद अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए सुरक्षा गार्डों पर कार्रवाई की है. इसके अलावा उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी कोविड वार्ड का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और नर्स से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की है.

हमीदिया अस्पताल में एडमिट कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से भी उन्होंने इस मामले को लेकर बातचीत की है, साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने मरीजों के परिजनों को आश्वस्त किया है, कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, हमीदिया अस्पताल में सभी मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि एक दिन पहले ही हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में एडमिट मरीजों की परेशानी को देखते हुए उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया था, परिजनों ने आरोप लगाया था, कि उनके मरीज को पिछले 12 घंटे से पानी तक नहीं दिया गया है, मजबूरी में परिजनों को बाहर से गर्म पानी लाकर मरीजों तक पहुंचाया, यहां तक की कुछ मरीजों के बिस्तर भी साफ नहीं किए गए, तो वहीं कुछ मरीजों को टॉयलेट संबंधी परेशानी का सामना भी करना पड़ा, क्योंकि उन्हें न तो कोई टॉयलेट तक ले जा रहा है और न ही बिस्तर पर टॉयलेट कराने की कोई व्यवस्था की जा रही है.

पढ़ें पूरी खबर-हमीदिया अस्पताल पर एक बार फिर लगा लापरवाही का आरोप, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा


इस दौरान कुछ मरीजों ने यह भी आरोप लगाया था, कि उनके मरीज को एडमिट किए हुए काफी समय हो गया, लेकिन उनकी स्थिति क्या है, इसे लेकर अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. यहां तक कि मरीज से फोन पर बात भी नहीं करवाई जा रही है. इस दौरान परिजनों ने मांग की थी कि उन्हें पीपीई किट दे दी जाए, ताकि वे पूरी सुरक्षा के साथ वार्ड में जाकर अपने मरीज की सेवा स्वयं कर सकें.

परिजनों के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से भी करने की बात कही गई थी, हालांकि खबर प्रसारित होने के बाद हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक ने तत्काल ही इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. सुरक्षा गार्डों पर कार्रवाई इसलिए भी की गई है, क्योंकि परिजनों के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया जा रहा था और सुरक्षा में तैनात गार्ड के द्वारा परिजनों को डराने का काम किया जा रहा था, यहां तक की वह वीडियो न बनाने की हिदायत भी दी जा रहा थी.

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में की जा रही लापरवाही को लेकर एक दिन पहले ही कोविड वार्ड में एडमिट मरीजों के परिजनों ने उजागर किया था. वहीं ईटीवी भारत के द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसका असर भी हुआ है. जिसके चलते हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक के द्वारा तत्काल प्रभाव से कोविड वार्ड में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा उस कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टरों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भी जांच की जा रही है.

परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों का संज्ञान हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया के द्वारा लिया गया था और परिजनों के द्वारा जारी किए गए वीडियो की भी जांच की गई थी. वीडियो की सत्यता जांचने के बाद अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए सुरक्षा गार्डों पर कार्रवाई की है. इसके अलावा उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी कोविड वार्ड का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और नर्स से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की है.

हमीदिया अस्पताल में एडमिट कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से भी उन्होंने इस मामले को लेकर बातचीत की है, साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने मरीजों के परिजनों को आश्वस्त किया है, कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, हमीदिया अस्पताल में सभी मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि एक दिन पहले ही हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में एडमिट मरीजों की परेशानी को देखते हुए उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया था, परिजनों ने आरोप लगाया था, कि उनके मरीज को पिछले 12 घंटे से पानी तक नहीं दिया गया है, मजबूरी में परिजनों को बाहर से गर्म पानी लाकर मरीजों तक पहुंचाया, यहां तक की कुछ मरीजों के बिस्तर भी साफ नहीं किए गए, तो वहीं कुछ मरीजों को टॉयलेट संबंधी परेशानी का सामना भी करना पड़ा, क्योंकि उन्हें न तो कोई टॉयलेट तक ले जा रहा है और न ही बिस्तर पर टॉयलेट कराने की कोई व्यवस्था की जा रही है.

पढ़ें पूरी खबर-हमीदिया अस्पताल पर एक बार फिर लगा लापरवाही का आरोप, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा


इस दौरान कुछ मरीजों ने यह भी आरोप लगाया था, कि उनके मरीज को एडमिट किए हुए काफी समय हो गया, लेकिन उनकी स्थिति क्या है, इसे लेकर अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. यहां तक कि मरीज से फोन पर बात भी नहीं करवाई जा रही है. इस दौरान परिजनों ने मांग की थी कि उन्हें पीपीई किट दे दी जाए, ताकि वे पूरी सुरक्षा के साथ वार्ड में जाकर अपने मरीज की सेवा स्वयं कर सकें.

परिजनों के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से भी करने की बात कही गई थी, हालांकि खबर प्रसारित होने के बाद हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक ने तत्काल ही इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. सुरक्षा गार्डों पर कार्रवाई इसलिए भी की गई है, क्योंकि परिजनों के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया जा रहा था और सुरक्षा में तैनात गार्ड के द्वारा परिजनों को डराने का काम किया जा रहा था, यहां तक की वह वीडियो न बनाने की हिदायत भी दी जा रहा थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.