ETV Bharat / state

इकबाल मैदान प्रदर्शन मामला, तीन गिरफ्तार, आरिफ की तलाश जारी - Congress MLA Arif Masood

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस आरिफ की तलाश कर रही है.

Three more accused arrested
आरिफ मसूद के तीन और साथी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 7:50 PM IST

भोपाल। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस आरिफ की तलाश कर रही है. तीन आरोपियों को पुलिस ने बैरसिया से गिरफ्तार किया था. जिनमें इकराम, नईम और अब्दुल शामिल है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत सात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज है.


मामले में अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में तलैया थाना पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें इकराम, नईम और अब्दुल शामिल हैं. वहीं आज इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें पूर्व पार्षद शाहवर मंसूरी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

आरिफ मसूद की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
इस मामले में तलैया थाना पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. 7 में से 6 आरोपियों को तो पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब तक कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है की, आरिफ मसूद भोपाल में ही है, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद आरिफ को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हो रही है. पुलिस ने आरिफ के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन पुलिस को निराशा ही हाथ लगी.

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, फ्रांस में हुए कार्टून विवाद के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में केवल 30 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन देखते ही देखते इकबाल मैदान पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में धारा- 188 के तहत आरिफ मसूद समेत 2000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उसके ठीक 3 दिन बाद आरिफ मसूद समेत 7 लोगों के खिलाफ धारा- 153 ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया.

भोपाल। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ इकबाल मैदान पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस आरिफ की तलाश कर रही है. तीन आरोपियों को पुलिस ने बैरसिया से गिरफ्तार किया था. जिनमें इकराम, नईम और अब्दुल शामिल है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत सात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज है.


मामले में अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में तलैया थाना पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें इकराम, नईम और अब्दुल शामिल हैं. वहीं आज इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें पूर्व पार्षद शाहवर मंसूरी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

आरिफ मसूद की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
इस मामले में तलैया थाना पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. 7 में से 6 आरोपियों को तो पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब तक कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है की, आरिफ मसूद भोपाल में ही है, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद आरिफ को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हो रही है. पुलिस ने आरिफ के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन पुलिस को निराशा ही हाथ लगी.

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, फ्रांस में हुए कार्टून विवाद के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में केवल 30 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन देखते ही देखते इकबाल मैदान पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में धारा- 188 के तहत आरिफ मसूद समेत 2000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उसके ठीक 3 दिन बाद आरिफ मसूद समेत 7 लोगों के खिलाफ धारा- 153 ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.