भोपाल। राहगीरों से मोबाइल लूटने और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
मोबाइल और बाइक बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल और दो बाइक बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हाल ही में भोपाल में चलाए गए आई अभियान के तहत शहर में CCTV लगाए गए थे. CCTV फुटेज की मदद से इन आरोपियों तक पुलिस पहुंची है.