भोपाल। केरवा डैम में पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए. हालांकि एक युवक को बचा लिया गया. वहीं रेस्क्यू टीम को शंकर लाल मंडलोई का शव बरामद हुआ है, वहीं तीसरा युवक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि केरवा डैम के किनारे तीन युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे. तीनों मजदूरी करते हैं. मुकेश कोचले, मुकेश हिरवे और शंकर लाल मंडलोई तीनों ही देर शाम केरवा डैम के पास बने जंगलों में पिकनिक मना रहे थे. खाना खाने के बाद यह तीनों युवक पानी में नहाने के लिए पहुंच गए, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते तीनों युवक अपना संतुलन नहीं संभाल पाए और पानी में बह गए. हालांकि मुकेश को तैरना आता था, तो उसे रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. वहीं शंकर मंडलोई का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. अभी तीसरे मजदूर की तलाश जारी है.
राजधानी में ज्यादा बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को वहां जाने से मना भी कर दिया है.