ETV Bharat / state

केरवा डैम में बहे पिकनिक मनाने गए 3 दोस्त, एक को बचाया गया, एक का शव बरामद - etv bharat news

भोपाल में केरवा डैम पर पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त पानी में बह गए. रेस्क्यू टीम ने एक युवक को बचा लिया. वहीं शंकर मंडलोई का शव बरामद हुआ है. तीसरे युवक की तलाश फिलहाल की जा रही है.

कैरवा डैम में बहे तीन दोस्त
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:34 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 1:33 PM IST

भोपाल। केरवा डैम में पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए. हालांकि एक युवक को बचा लिया गया. वहीं रेस्क्यू टीम को शंकर लाल मंडलोई का शव बरामद हुआ है, वहीं तीसरा युवक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.

केरवा डैम में बहे तीन दोस्त

बताया जा रहा है कि केरवा डैम के किनारे तीन युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे. तीनों मजदूरी करते हैं. मुकेश कोचले, मुकेश हिरवे और शंकर लाल मंडलोई तीनों ही देर शाम केरवा डैम के पास बने जंगलों में पिकनिक मना रहे थे. खाना खाने के बाद यह तीनों युवक पानी में नहाने के लिए पहुंच गए, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते तीनों युवक अपना संतुलन नहीं संभाल पाए और पानी में बह गए. हालांकि मुकेश को तैरना आता था, तो उसे रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. वहीं शंकर मंडलोई का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. अभी तीसरे मजदूर की तलाश जारी है.

राजधानी में ज्यादा बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को वहां जाने से मना भी कर दिया है.

भोपाल। केरवा डैम में पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए. हालांकि एक युवक को बचा लिया गया. वहीं रेस्क्यू टीम को शंकर लाल मंडलोई का शव बरामद हुआ है, वहीं तीसरा युवक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.

केरवा डैम में बहे तीन दोस्त

बताया जा रहा है कि केरवा डैम के किनारे तीन युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे. तीनों मजदूरी करते हैं. मुकेश कोचले, मुकेश हिरवे और शंकर लाल मंडलोई तीनों ही देर शाम केरवा डैम के पास बने जंगलों में पिकनिक मना रहे थे. खाना खाने के बाद यह तीनों युवक पानी में नहाने के लिए पहुंच गए, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते तीनों युवक अपना संतुलन नहीं संभाल पाए और पानी में बह गए. हालांकि मुकेश को तैरना आता था, तो उसे रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. वहीं शंकर मंडलोई का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. अभी तीसरे मजदूर की तलाश जारी है.

राजधानी में ज्यादा बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को वहां जाने से मना भी कर दिया है.

Intro:पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त केरवा डैम के पानी में बहे, एक को किया रेस्क्यू, दोनों युवकों की तलाश जारी

भोपाल | राजधानी में इस समय मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और यही वजह है कि राजधानी के डैम में अत्यधिक पानी हो जाने की वजह से बार-बार सभी डैम के गेट समय अनुसार खोले जा रहे हैं इसे देखते हुए प्रशासन भी लगातार लोगों को इन क्षेत्रों में आने से रोक रहा है इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ताजा मामला केरवा डैम का है जहां तीन दोस्त पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन पानी के बहाव में तीनों ही बह गए एक युवक को तो रेस्क्यू कर बचा लिया गया लेकिन दो युवकों की तलाश देर रात तक की जाती रही अब उन्हें मंगलवार सुबह ढूंढा जाएगा . Body:बताया जा रहा है कि केरवा डैम किनारे पिकनिक मनाने राजधानी के 12 नंबर क्षेत्र में रहने वाले तीन युवक पहुंचे थे यह तीनों ही युवक मिस्त्री का काम करते हैं इनके नाम मुकेश कोचले मुकेश हिरवे और शंकर लाल मंडलोई है यह तीनों ही युवक देर शाम केरवा डैम के पास बने जंगलों में पिकनिक मना रहे थे खाना खाने के बाद यह तीनों युवक पानी में नहाने के लिए पहुंच गए जिसमें से एक युवक मुकेश कोचले को तैरना आता था लेकिन तभी पानी के तेज बहाव के चलते तीनों युवक अपने आप का संतुलन नहीं संभाल पाए और पानी में बह गए .
पानी में बहते हुए मुकेश को चले ने तैर कर अपने आप को बचाया और एक पेड़ की टहनी पकड़ ली बाद में उसने मदद के लिए गुहार लगाई मदद के लिए पहुंची रेस्क्यू टीम ने मुकेश को तो बचा लिया लेकिन उसके साथ ही दोनों युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है . Conclusion:एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम देर रात तक दोनों ही युवक की तलाश करती रही लेकिन अंधेरा ज्यादा होने की वजह से इस तलाश को सुबह तक के लिए विराम दे दिया गया है अब मंगलवार सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू टीम इन दोनों युवकों की तलाश करेगी इस मामले में ताजू की बात यह है कि रेस्क्यू करने आई एसडीआरएफ की टीम के पास अंधेरे में रेस्क्यू करने के लिए उचित रोशनी की व्यवस्था भी नहीं थी यही वजह रही कि रेस्क्यू को बीच रात में ही विराम देना पड़ा .
Last Updated : Aug 27, 2019, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.