भोपाल। राजधानी भोपाल की टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक आरोपी को मोबाइल चोरी के आरोप में जबकि दो आरोपियों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश आपस में लड़ाई कर रहे हैं, जिनके पास धारदार हथियार हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के पास से छुरी बरामद किया और दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दूसरे मामले में 2018 में एक फ्लैट से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उसने एक निजी कंपनी का मोबाइल चुराया था. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.