भोपाल। आदिवासी कर्मचारी संगठन का तीसरा अधिवेशन भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री बाला बच्चन मौजूद रहे. जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश आदिवासियों को उनके अधिकारों से वाकिफ कराना था.
शहर के रवींद्र भवन में आदिवासी कर्मचारी संगठन का तीसरा अधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें आदिवासी समाज के उत्थान को लेकर मंथन किया गया. कार्यक्रम में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि ये संगठन आदिवासी समाज के हितों के लिए काम करता है, ताकि आदिवासी समाज के लोग अपने अधिकारों से वंचित न रहें.
कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के अपर सचिव बीएस जामोद ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के छोटे से लेकर बड़े स्तर के कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए और आदिवासी समाज को संगठित करने के लिए सभी ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि अगर कोई समाज संगठित होगा, तभी वह अपने अधिकार के लिए लड़ सकता है. ऐसे में आदिवासी समाज को अपने हक के लिए एकजुट होना जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभाशाली लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.