ETV Bharat / state

भोपाल में 16 जून से खेल गतिविधियों का तीसरा चरण शुरू, खिलाड़ियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान - sports activities

कोरोना वायरस के खतरे के चलते बंद की गई मार्च महीने के आखिरी में खेल गतिविधियां अब धीरे-धीरे फिर शुरू की जा रही है. जहां शासन की गाइडलाइन के साथ 1 जून से शुरू हुई खेल गतिविधियों के बाद 16 जून से तीसरे चरण शुरू किया जाएगा.

third phase of sports activities starts from 16 June
16 जून से खेल गतिविधियों का तीसरा चरण
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 11:49 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के खतरे के बीच राजधानी भोपाल के खेल परिसरों में चरण बद्ध तरीके के खेल गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है. 1 जून से शुरू हुई खेल गतिविधियों के बाद अब मंगलवार से तीसरे चरण की खेल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं, जिसमें टेबल टेनिस, फेंसिंग, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और शतरंज शामिल है.

वहीं खेल परिसर में आने से पहले सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और यदि किसी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो उसकी सूचना स्टेडियम प्रशासन को देना जरूरी होगा.

शासन की गाइडलाइन के साथ खेलों की शुरूआत

राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर, टेबल टेनिस और फेंसिंग खेल खेले जाएंगे. तो वहीं अंकुर खेल परिसर में शतरंज को शुरू किया जा रहा है.
इन सब खेलों के खेल विभाग की कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. स्पोर्ट्स साइंस सेंटर रोजाना सोमवार से शनिवार सुबह 6:30 से 9:30 और शाम को 4:00 से 7:30 बजे तक 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ संचालित होगा. यहां पर केवल वर्तमान में एकेडमी के ही खिलाड़ी प्रवेश कर सकेंगे, आम जनता का प्रवेश फिलहाल बंद रहेगा.

ट्रेनिंग पार्टनर में बदलाव नहीं

फेंसिंग और टेबल टेनिस में अभ्यास के दौरान ट्रेनिंग पार्टनर में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. दोनों ही खेलों में एक समय में 6 खिलाड़ियों से ज्यादा खिलाड़ी हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं शतरंज में एक समय में हॉल में 10 से ज्यादा खिलाड़ी प्रवेश नहीं करेंगे. शतरंज में अभ्यास मैच नहीं खेले जाएंगे और ऑनलाइन ई-बोर्ड पर ही खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे.

कंटोनमेंट क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अनुमति नहीं

वहीं अभी केवल 15-30 वर्ष के आयु वाले खिलाड़ी ही अभी अभ्यास के लिए आ सकते हैं. हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट क्षेत्रों से खिलाड़ी नहीं आ सकेंगे. साथ ही केवल अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी ही स्टेडियम आ सकते हैं और हर खिलाड़ी को आरोग्य सेतु एप भी इंस्टॉल करना जरूरी है. वहीं अधिक खिलाड़ी को अभ्यास के बाद घर पहुंचने पर नहाना अनिवार्य होगा. यदि खिलाड़ी को कोई ऐसी चोट लगी है जिसमें शरीर कटा या छिला हो ऐसे खिलाड़ियों का भी परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा.
आम जनता को वाकिंग, जिम, योगा की अनुमति नहीं दी गई है.

भोपाल। कोरोना वायरस के खतरे के बीच राजधानी भोपाल के खेल परिसरों में चरण बद्ध तरीके के खेल गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है. 1 जून से शुरू हुई खेल गतिविधियों के बाद अब मंगलवार से तीसरे चरण की खेल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं, जिसमें टेबल टेनिस, फेंसिंग, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और शतरंज शामिल है.

वहीं खेल परिसर में आने से पहले सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और यदि किसी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो उसकी सूचना स्टेडियम प्रशासन को देना जरूरी होगा.

शासन की गाइडलाइन के साथ खेलों की शुरूआत

राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर, टेबल टेनिस और फेंसिंग खेल खेले जाएंगे. तो वहीं अंकुर खेल परिसर में शतरंज को शुरू किया जा रहा है.
इन सब खेलों के खेल विभाग की कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. स्पोर्ट्स साइंस सेंटर रोजाना सोमवार से शनिवार सुबह 6:30 से 9:30 और शाम को 4:00 से 7:30 बजे तक 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ संचालित होगा. यहां पर केवल वर्तमान में एकेडमी के ही खिलाड़ी प्रवेश कर सकेंगे, आम जनता का प्रवेश फिलहाल बंद रहेगा.

ट्रेनिंग पार्टनर में बदलाव नहीं

फेंसिंग और टेबल टेनिस में अभ्यास के दौरान ट्रेनिंग पार्टनर में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. दोनों ही खेलों में एक समय में 6 खिलाड़ियों से ज्यादा खिलाड़ी हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं शतरंज में एक समय में हॉल में 10 से ज्यादा खिलाड़ी प्रवेश नहीं करेंगे. शतरंज में अभ्यास मैच नहीं खेले जाएंगे और ऑनलाइन ई-बोर्ड पर ही खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे.

कंटोनमेंट क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अनुमति नहीं

वहीं अभी केवल 15-30 वर्ष के आयु वाले खिलाड़ी ही अभी अभ्यास के लिए आ सकते हैं. हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट क्षेत्रों से खिलाड़ी नहीं आ सकेंगे. साथ ही केवल अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी ही स्टेडियम आ सकते हैं और हर खिलाड़ी को आरोग्य सेतु एप भी इंस्टॉल करना जरूरी है. वहीं अधिक खिलाड़ी को अभ्यास के बाद घर पहुंचने पर नहाना अनिवार्य होगा. यदि खिलाड़ी को कोई ऐसी चोट लगी है जिसमें शरीर कटा या छिला हो ऐसे खिलाड़ियों का भी परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा.
आम जनता को वाकिंग, जिम, योगा की अनुमति नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.