भोपाल। देश भर में सुर्खियां बटोर रहे हाइप्रोफाईल हनी ट्रैप मामले में वाद-विवाद का दौर जारी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अभी तक कोई भी बात अधिकृत रुप से सामने नहीं आई है, जब सामने आएगी तो पार्टी अपनी बात रखेगी.
राकेश सिंह ने कहा कि पार्टी की और से कोई अधिकृत बयान अभी तक सामने इसलिए नहीं आया है, क्योकि पुलिस और सरकार के द्वारा कोई भी बात इस पर नहीं कही गई है. हमारा मानना है कि जो सच है वो सामने आना चाहिए और जो दोषी है उनपर कार्रवाई भी होना चाहिए.
कांग्रेस सरकार गिराने में बीजेपी को कोई रुचि नहीं
कांग्रेस सरकार गिराए जाने के सवाल पर राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने में कोई रुचि नहीं है. हम इस तरह के किसी भी हथकंडे पर यकीन नहीं रखते. जो सरकार आपसी विवादों के कारण खुद ही सूली पर चढ़ रही है, उसे गिराने में हमारी कोई मंशा नहीं है.
वही कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल द्वारा हनी ट्रैप मामले में आरएसएस पर दिए गए विवादित बयान पर राकेश सिंह ने कहा कि वह इस तरह के विकृत मानसिकता वाले लोगों के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझते. आरएसएस को मानक अग्रवाल जैसे नेताओं के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है.
झाबुआ में उपचुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता को ही दिया जाएगा टिकट
राकेश सिंह ने कहा कि झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी अपने उम्मीदवार का ऐलान 30 सितंबर से पहले कर देगी. उन्होंने ये भी साफ किया कि बीजेपी केवल अपने कार्यकर्ता को ही टिकट देगी. वही राकेश सिंह ने महात्मा गांधी की 150 भी जयंती को लेकर कहा कि इस मौके पर निकाली जा रही यात्रा, महात्मा गांधी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए है, यह यात्रा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.