ETV Bharat / state

पति की बेवफाई से दुखी महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, डीएसपी ने बचायी जान

भोपाल के एमपी नगर थाना अंतर्गत रचना नगर रेलवे ट्रेक पर एक महिला खुदकुशी करने पहुंची थी. जिसे ट्रेफिक पुलिस की मदद से बचा लिया गया. पुलिस ने समझाईश देकर महिला को उसके भाई के साथ जबलपुर भेज दिया गया है.

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:56 PM IST

http://10.10.50.75:6060///finalout2/madhya-pradesh-nle/finalout/23-August-2019/4221192_bhopal.mp4

भोपाल। राजधानी के रचना नगर इलाके में खुदकुशी की नियत से रेलवे ट्रेक पर लेटी महिला को डीएसपी की सूझबूझ से बचा लिया गया. महिला पति की बेवफाई से दुखी थी. फिलहाल पुलिस ने महिला के भाई को बुलाकर उसके साथ जबलपुर भेज दिया है.

पति की बेवफाई से दुखी महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

महिला रचना नगर अंडर ब्रिज के ऊपर खुदकुशी की नीयत से रेलवे लाइन पर जाकर लेट गयी थी. उसी दौरान यातायात पुलिस के डीएसपी पराग खरे इलाके में भ्रमण कर रहे थे, इसी बीच एक युवक ने महिला के बारे में बताया कि महिला ट्रेन से कटकर अपनी जान देने पर आमदा है. डीएसपी तुरंत गाड़ी से उतर कर रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े, महिला ने डीएसपी को अपने करीब आते देखा तो वह भागने लगी. तभी दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आती, डीएसपी ने उसे पकड़ लिया.

जैसे-तैसे महिला को पुलिस की गाड़ी में बैठाया, तो महिला रोने लगी. उसके बाद महिला को एमपी नगर थाने लाया गया, जहां महिला को लगभग चार घंटे समझाइश दी. समझाइश के दौरान महिला एम पी नगर थाने से भी रोड की तरफ दौड़ लगाने लगी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस की खबर पर देर रात महिला का भाई जबलपुर से एमपी नगर थाने पहुंचा, तो पुलिस ने महिला को उलके भाई के साथ जबलपुर भेज दिया.

महिला पेशे से डॉक्टर है जो भोपाल के अशोका गार्डन में होम्योपैथी क्लीनिक चलाती है. महिला ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले इंदौर में हुई थी, पति ने उसे छोड़ दिया और इंदौर में रह रहा है. चार माह पहले उसके पिता का भी देहावसान हो गया. जिसे लेकर वह काफी परेशान थी.

भोपाल। राजधानी के रचना नगर इलाके में खुदकुशी की नियत से रेलवे ट्रेक पर लेटी महिला को डीएसपी की सूझबूझ से बचा लिया गया. महिला पति की बेवफाई से दुखी थी. फिलहाल पुलिस ने महिला के भाई को बुलाकर उसके साथ जबलपुर भेज दिया है.

पति की बेवफाई से दुखी महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

महिला रचना नगर अंडर ब्रिज के ऊपर खुदकुशी की नीयत से रेलवे लाइन पर जाकर लेट गयी थी. उसी दौरान यातायात पुलिस के डीएसपी पराग खरे इलाके में भ्रमण कर रहे थे, इसी बीच एक युवक ने महिला के बारे में बताया कि महिला ट्रेन से कटकर अपनी जान देने पर आमदा है. डीएसपी तुरंत गाड़ी से उतर कर रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े, महिला ने डीएसपी को अपने करीब आते देखा तो वह भागने लगी. तभी दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आती, डीएसपी ने उसे पकड़ लिया.

जैसे-तैसे महिला को पुलिस की गाड़ी में बैठाया, तो महिला रोने लगी. उसके बाद महिला को एमपी नगर थाने लाया गया, जहां महिला को लगभग चार घंटे समझाइश दी. समझाइश के दौरान महिला एम पी नगर थाने से भी रोड की तरफ दौड़ लगाने लगी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस की खबर पर देर रात महिला का भाई जबलपुर से एमपी नगर थाने पहुंचा, तो पुलिस ने महिला को उलके भाई के साथ जबलपुर भेज दिया.

महिला पेशे से डॉक्टर है जो भोपाल के अशोका गार्डन में होम्योपैथी क्लीनिक चलाती है. महिला ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले इंदौर में हुई थी, पति ने उसे छोड़ दिया और इंदौर में रह रहा है. चार माह पहले उसके पिता का भी देहावसान हो गया. जिसे लेकर वह काफी परेशान थी.

Intro:भोपाल
पिता की मौत और पति की बेवफाई से दुखी महिला रचना नगर अंडर ब्रिज के ऊपर खुदकुशी की नीयत से रेलवे लाइन पर जाकर लेट गयी, और ट्रेन के आने का इंतज़ार कर रही थी उसी दौरान डी एस पी ट्रैफिक पर आकर इलाके में भ्रमण कर रहे थे इसी बीच एक युवक ने उनका वाहन रोक लिया और महिला के बारे में बताया कि एक महिला ट्रेन से कटकर अपनी जान देने पर आमदा है,, डीएसपी ने जैसे ही उसी वक्त की बात सुनी वो अपनी गाड़ी से उतर कर रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़े रेलवे ट्रैक पर उन्होंने देखा कि एक महिला अपनी जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई है,, जैसे ही महिला ने डीएसपी को अपने करीब आते देखा तो वह रेलवे ट्रैक से उठकर भागने लगी। तभी दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आती। डीएसपी ने उसे पकड़ लिया, लेकिन महिला ने डीएसपी को धक्का देकर फिर भागने लगी तुरंत डीएसपी ने दूसरी तरफ से खींचा,,, Body:खुद को डीएसपी से छुड़ाने के लिए महिला ने डीएसपी को मारे थप्पड़,,
डीएसपी पर आप खरे ने बताया कि महिला ने मुझे से छूटनेक्षकी कई बार कोशिश की परन्तु मैंने उसे नहीं छोड़ा इसलिए वह काफी गुस्से में हो गयी। और मुझको तीन चार थप्पड़ मार दिए। उसकी अंगूठी से मेरे नाक में लग गयी और खून भी निकलने लगा,,वहीं झूमाझटकी के दौरान उनका ड्राईवर दिलीप पहुंचा जिसमें डीएसपी की मदद की ओर महिला को पकड़ा फिर भीड़ में, से दो तीन लोगों ने महिला को पकड़ा और जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाया। तब महिला रोने लगी। उसके बाद महिला को एम पीक्षनगर थाने ले आये जहाँ महिला को लगभग चार घंटे समझाइश दी,,समझाइश के दौरान महिला एम पी नगर थाने से भी रोड की तरफ दौड़ लगाने लगी तभी एमपी नगर पुलिस ने उस महिला को पकड़ा और जबरदस्ती फिर थाने में ले आये और उसे फिर समझाइश दी,, Conclusion:डेढ़ मिनट लेट हो होती तो हो जाता बड़ा हादसा
ट्रैफिक डीएसपी पर आप खरे ने बताया कि अगर डेढ़ मिनट लेट लतीफी हो जाती है तो महिला ट्रेन की चपेट मे आ जाती है बचाव के करीब डेढ़ मिनट बाद ही इस ट्रैक से ट्रेन निकली थी इस दौरान आम लोगों ने भी हमारी बहुत मदद की,,
देर रात जब उसका भाई जबलपुर से एम पी नगर थाने पहुंचा तो महिलाओं को भाई के साथ जबलपुर भेज दिया,, महिला पेशे से डॉक्टर है जो भोपाल के अशोका गार्डन में होम्योपैथी क्लीनिक चलाती हैं महिला ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले इंदौर में किसी युवक के साथ हुई थी पति ने उसे छोड़ दिया और इंदौर में रह रहा है और चार माह पहले उसके पिता का भी देहावसान हो गया,,

वाइट:डीएसपी,पराग खरे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.