ETV Bharat / state

लॉकडाउन से बेरोजगार हुए युवक की आत्महत्या दुःखद- दिग्विजय सिंह

भोपाल में बीते दिनों युवक द्वारा की गई आत्महत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए 25 हजार की आर्थिक मदद की है. इसके अलावा उन्होंने मृतक के परिवार को आगे भी मदद का भरोसा दिया है.

The step of suicide of a youth unemployed due to lockdown is very sad
युवक की आत्महत्या का कदम अत्यंत दुखद
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 12:12 AM IST

भोपाल। राजधानी के नरेला क्षेत्र स्थित गैस राहत कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने कुछ दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते युवक ने यह कदम उठाया था. घटना के बाद से ही जनप्रतिनिधियों द्वारा परिवार की मदद की जा रही है. अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी युवक के परिवार की 25 हजार रुपए की आर्थिक रूप से मदद करते हुए एक माह का राशन मुहैया कराया है. इसके अलावा उन्होंने आगे भी मदद का भरोसा दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल के नरेला क्षेत्र में गैस राहत कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक अनिल अहिरवार द्वारा की गई आत्महत्या को अत्यंत दुःखद बताया है. उन्होंने कहा कि, काम धंधा बंद होने से उत्पन्न आर्थिक तंगी और घर की माली हालत अत्यंत खराब होने के परिणामस्वरूप युवक ने यह यह कदम उठाया है. इससे मृतक की पत्नी और दो मासूम बेटियों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने परिवार को सांत्वना देते दुःख की घड़ी में उनके साथ होने का आश्वासन भी दिया है. साथ मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

भोपाल। राजधानी के नरेला क्षेत्र स्थित गैस राहत कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने कुछ दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते युवक ने यह कदम उठाया था. घटना के बाद से ही जनप्रतिनिधियों द्वारा परिवार की मदद की जा रही है. अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी युवक के परिवार की 25 हजार रुपए की आर्थिक रूप से मदद करते हुए एक माह का राशन मुहैया कराया है. इसके अलावा उन्होंने आगे भी मदद का भरोसा दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल के नरेला क्षेत्र में गैस राहत कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक अनिल अहिरवार द्वारा की गई आत्महत्या को अत्यंत दुःखद बताया है. उन्होंने कहा कि, काम धंधा बंद होने से उत्पन्न आर्थिक तंगी और घर की माली हालत अत्यंत खराब होने के परिणामस्वरूप युवक ने यह यह कदम उठाया है. इससे मृतक की पत्नी और दो मासूम बेटियों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने परिवार को सांत्वना देते दुःख की घड़ी में उनके साथ होने का आश्वासन भी दिया है. साथ मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.