भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक ने मंदिरों के रखरखाव को लेकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से सवाल किया, कि जब आप की मंदिर वाली सरकार है तो आखिर दिमनी और अम्बाह के मंदिरों का रखरखाव क्यों नहीं हो रहा है. विधायक के सवाल पर मंत्री उसे ठाकुर का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन और संस्कृति विभाग के नियंत्रण में आने वाले सभी मंदिरों का रखरखाव सरकार करती है, लेकिन दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी मंदिर मध्य प्रदेश सरकार के नियंत्रण में नहीं है.
- सरकार नहीं दे रही मंदिरों पर ध्यान
दिमनी से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों साल पुराने मंदिर, कनक मठ मंदिर चिल्लाह माता मंदिर, माता बसैया मंदिर, महुआ देव और किसरोली मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के तौर पर विकसित करने को लेकर सवाल किया. साथ ही मंदिरों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर सरकार की उदासीनता पर प्रश्न लगाते हुए कहा कि, जब यह सरकार मंदिर वाली सरकार है तो आखिर इन मंदिरों का जीर्णोद्धार क्यों नहीं किया जा रहा.
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी, विभाग ने बनाई 4 टीमें
- प्रदेश सरकार के अधीन नहीं आते मंदिर
विधायक के सवाल पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि, दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसे मंदिर देवस्थान नहीं है, जो सरकार के अधीन हो. यह मंदिर पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के मंदिर है इन पर कार्ययोजना बनाने के लिए एएसआई (आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया) से इजाजत लेना पड़ती है. क्योंकि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सभी मंदिर मठों के जीर्णोद्धार का काम कर रही है और लगातार सरकार का प्रयास रहता है कि कोई भी देवस्थान हो उसका उचित संरक्षण और संवर्धन होता रहे.
- दोनों पार्टी कर रही मंदिर को लेकर राजनीति
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से मंदिर और भगवान को लेकर जमकर राजनीति की जा रही है. एक तरफ जहां बीजेपी ने पहले राम पथ भवन निर्माण का वादा किया था, उसके बाद कमलनाथ सरकार ने भी रामपथ गमन निर्माण को लेकर का योजना बनाई थी और काम शुरू किया था.