भोपाल। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है.
मंत्री विश्वास सारंग ने मूंगफली विक्रेता को किया सम्मानित
दरअसल कोरोना से बचने के लिए फेस शिल्ड लगाकर मूंगफली बेच रहे विक्रेता को मंत्री विश्वास सारंग इस जागरूकता के लिए इनाम दिया. बता दे कि, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निरीक्षण के लिए भोपाल स्थित एम्स गए थे, लौटते वक्त आरआरएल तिराहे पर उनकी नजर मूंगफली विक्रेता राजाराम पर पड़ी. मूंगफली विक्रेता ना सिर्फ मास्क लगाया था, बल्कि फेस शिल्ड भी लगाए हुए था, मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी गाड़ी रोकर विक्रेता का नाम पूछ और उसे प्रोत्साहित किया, इस दौरान मंत्री ने इनाम स्वरूप विक्रेता को सौ रुपये दिए.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने शहर के अन्य विक्रेताओं को भी इस तरह के मास्क और फेश शील्ड का उपयोग करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को मध्यप्रदेश में 2187 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं, वहीं राजधानी भोपाल में 205 नए मरीज कोरोना की मिले हैं.