भोपाल। प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए खनिज विभाग जल्द ही 13 सौ पदों पर भर्ती करने जा रहा है. खनिज विभाग ने इस संबंध में वित्त विभाग से सहमति मांगी है. खनिज मंत्री के मुताबिक प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. पिछले सालों के मुकाबले अवैध खनन की घटनाओं में कमी आई है. उधर बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि भिंड में पनडुब्बी लगाकर जमकर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है.
'सरकार का हाथ माफिया के साथ' : विधानसभा में तीखी नोकझोंक
बसपा विधायक ने लगाया आरोप
बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि रेत खनन की आड़ में प्रदेश में जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सदन में उनके द्वारा पूछे गए सवाल का सरकार संतोषजनक तरीके से जवाब नहीं दे सकी. उन्होंने आरोप लगाया कि भिंड जिले में जिसे ठेका दिया गया है, उसके द्वारा पनडुब्बी से जमकर अवैध रेत खनन किया जा रहा है और सरकार सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन को लेकर सरकार गंभीर नहीं है.
खनिज मंत्री बोले अवैध खनन पर लगी लगाम
उधर खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक प्रदेश में पिछले सालों के मुकाबले अवैध उत्खनन में कमी आई है. जिलों में वैध ठेकेदारों द्वारा ने खनन काम किया जा रहा है. जहां भी पनडुब्बी से अवैध उत्खनन की शिकायत मिलती है, उस पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए वाहनों में जीपीएस लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही जल्द ही 13 पदों पर भर्ती की जाएगी.