भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ट्राइबल म्यूजियम में लगभग 3 दिन पहले एक कुत्ते की गार्ड द्वारा सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक पशु प्रेमी ने पुलिस को आवेदन दिया. जिसके आधार पर जांच की गई और मामला सही पाया गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एसपी रामसनेही मिश्रा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में गार्ड कुत्ते को डंडा मारते दिख रहा था. उसके सिर पर चोट आई है. इसी के आधार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है.
पशु प्रेमी ने सौंपा था थाना प्रभारी को आवेदन
एक वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमी ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा था. इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में 3 दिन की विवेचना के बाद आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
पूर्व में भी श्यामला हिल्स में कुत्ते के साथ हत्या का मामला आया है सामने
करीब 2 महीने पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें 1 व्यक्ति बड़े तालाब के मुहाने पर खड़े होकर कुत्ते को बड़े तालाब में फेंक दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं कुछ दिन बाद फिर श्यामला हिल्स के ट्राइबल म्यूजियम से इस तरह का मामला सामने आया है. जहां गार्ड ने कुत्ते को सिर पर डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके सिर पर चोट आने से उसकी मौत हुई है.