ETV Bharat / state

सुर श्री सीजन-5 का ग्रैंड फिनाले, मोहम्मद सोहेल और देवांगन रहे संयुक्त विजेता

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 2:56 PM IST

सुरश्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले भोपाल में आयोजित किया गया. इस बार फिनाले में 2 लोगों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

the-grand-finale-of-sur-shree-season-5-was-held-in-bhopal
सुर श्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले

भोपाल। रविंद्र भवन में सुरश्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. इस ग्रैंड फिनाले में छत्तीसगढ़ के देवांगन राजस्थान के मोहम्मद सोहेल के बीच कांटे का मुकाबला रहा और दोनों बराबरी पर रहे. उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

सुर श्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले


ग्रैंड फिनाले के विभिन्न राउंड से चयनित 11 सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. भजन गायक अनूप जलोटा, सिंगर पूर्णिमा श्रेष्ठ संगीतकार, आनंद मिलिंद और संजीव सचदेवा प्रतियोगिता में जज रहे. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर उदयपुर की अंकित दमामी और तीसरे स्थान पर भोपाल की पारुल रहीं.


प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार, रन अप को 51 हजार, दूसरे रन अप को 21 हजार, तीसरे रनअप को 21हजार और चौथे रनअप को 21000 का पुरस्कार दिया गया.

भोपाल। रविंद्र भवन में सुरश्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. इस ग्रैंड फिनाले में छत्तीसगढ़ के देवांगन राजस्थान के मोहम्मद सोहेल के बीच कांटे का मुकाबला रहा और दोनों बराबरी पर रहे. उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

सुर श्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले


ग्रैंड फिनाले के विभिन्न राउंड से चयनित 11 सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. भजन गायक अनूप जलोटा, सिंगर पूर्णिमा श्रेष्ठ संगीतकार, आनंद मिलिंद और संजीव सचदेवा प्रतियोगिता में जज रहे. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर उदयपुर की अंकित दमामी और तीसरे स्थान पर भोपाल की पारुल रहीं.


प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार, रन अप को 51 हजार, दूसरे रन अप को 21 हजार, तीसरे रनअप को 21हजार और चौथे रनअप को 21000 का पुरस्कार दिया गया.

Intro: सुर श्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित किया गया इसका आयोजन रोटरी क्लब भोपाल स्मार्ट सिटी डिस्ट्रिक्ट किया इस ग्रैंड फिनाले में छत्तीसगढ़ के देवांगन राजस्थान के मोहम्मद सोहेल कांटे के मुकाबले में बराबरी पर रहे और उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया


Body:ग्रैंड फिनाले के विभिन्न राउंड से चयनित 11 सिंगर अपनी आवाज का जादू बिखेरा इसमें जजेस थे भजन गायक अनूप जलोटा सिंगर पूर्णिमा श्रेष्ठ संगीतकार आनंद मिलिंद और संजीव सचदेवा इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर उदयपुर की अंकित दमामी और तीसरे स्थान पर रही भोपाल की पारुल


Conclusion:इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹500000 रन अप को 51 हजार दूसरे रन अप को 21 हजार तीसरे रनअप को 21000 और चौथे रनअपको 21000 का पुरस्कार दिया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.