भोपाल। नवंबर महीना अब बस खत्म होने को है. हवाओं का रुख बार-बार बदलने से शहर में जैसी ठंड पड़नी चाहिए, वैसी नहीं पड़ रही है. हालांकि 2 दिन के बाद पारा लुढ़कने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. उसके प्रभाव से हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी हो गया है.
वातावरण में नमी आने से ऊंचाई के स्तर पर बादल बने हुए हैं. इससे दिन के तापमान में तो कुछ कमी आ रही है, लेकिन रात के तापमान में अपेक्षाकृत गिरावट नहीं हो रही है. हालांकि 2 से 3 दिन के बाद हवा का रुख उत्तरी होने के आसार हैं, इससे राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर रात के तापमान में तेजी से गिरावट होगी.
आंशिक बादलों के कारण तापमान में गिरावट
शहर में तीन-चार दिनों से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट के कारण गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा था. शहर में आंशिक बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण सर्दी में थोड़ी कमी आ गई है. शहर में आंशिक बादलों के कारण अधिकतम तापमान में जहां थोड़ी गिरावट आई है, तो वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
लगातार बदल रहा हवाओं का रुख
शहर का अधिकतम तापमान 28.9 और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया है. शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा है. तापमान अनियमित होने के मामले में मौसम विभाग का कहना है कि अमूमन इस सीजन में हवा का रुख लगातार उत्तरी बना रहता है.
जल्द तापमान में आएगी गिरावट
उत्तर भारत की सर्द हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट लगातार दर्ज की जाती है. इस समय साउथ वेस्ट राजस्थान पर एक चक्रवात बना हुआ है. इसके कारण आंशिक बादल छाए हुए हैं, लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी और एक-दो दिन में ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. तापमान में होने वाली इस गिरावट के बाद नवंबर माह में ठंड का एहसास किया जा सकेगा.