ETV Bharat / state

कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, राजभवन में भी तेज हुई हलचल - By elections in 24 seats

मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बाद राजभवन में भी हलचल तेज होने लगी है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का प्रभारी राज्यपाल बनाया गया है. ऐसे कयाम लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार को आनंदीबेन पटेल भोपाल आ सकती हैं.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:32 PM IST

भोपाल। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बाद राजभवन में भी हलचल तेज होने लगी है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का प्रभारी राज्यपाल बनाया गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार को आनंदीबेन पटेल भोपाल आ सकती हैं.

राजभवन में तेज हुई हलचल

लंबे समय से टलता जा रहा शिवराज कैबिनेट का विस्तार अब हो सकता है और प्रभारी राज्यपाल होने के नाते आनंदीबेन पटेल शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी. यह भी कहा जा रहा है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल आ सकती हैं इसके चलते राजभवन में भी हलचल तेज होने लगी हैं.

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल की सूची पर अंतिम सहमति लेने के लिए दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. सीएम शिवराज के भोपाल लौटते ही मंत्रिमंडल गठन की संभावना प्रबल हो जाएंगी.

30 जून को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तर के सभी नेताओं से बातचीत और सहमति के बाद रविवार को संभावित नामों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं, हालांकि अभी भी कई नाम ऐसे हैं जिन पर प्रदेश स्तर पर भी सहमति नहीं बनी है, लेकिन सीएम शिवराज चाहते हैं कि उन नामों पर सहमति दिल्ली से बने. माना जा रहा है कि उनके लौटने के बाद 30 जून को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं और बहुत जल्द ही उपचुनाव के तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. ऐसे में प्रदेश सरकार चुनाव से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहती है. बताया जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट में पुराने चेहरों के साथ ही कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.

भोपाल। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बाद राजभवन में भी हलचल तेज होने लगी है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का प्रभारी राज्यपाल बनाया गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार को आनंदीबेन पटेल भोपाल आ सकती हैं.

राजभवन में तेज हुई हलचल

लंबे समय से टलता जा रहा शिवराज कैबिनेट का विस्तार अब हो सकता है और प्रभारी राज्यपाल होने के नाते आनंदीबेन पटेल शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी. यह भी कहा जा रहा है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल आ सकती हैं इसके चलते राजभवन में भी हलचल तेज होने लगी हैं.

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल की सूची पर अंतिम सहमति लेने के लिए दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. सीएम शिवराज के भोपाल लौटते ही मंत्रिमंडल गठन की संभावना प्रबल हो जाएंगी.

30 जून को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तर के सभी नेताओं से बातचीत और सहमति के बाद रविवार को संभावित नामों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं, हालांकि अभी भी कई नाम ऐसे हैं जिन पर प्रदेश स्तर पर भी सहमति नहीं बनी है, लेकिन सीएम शिवराज चाहते हैं कि उन नामों पर सहमति दिल्ली से बने. माना जा रहा है कि उनके लौटने के बाद 30 जून को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं और बहुत जल्द ही उपचुनाव के तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. ऐसे में प्रदेश सरकार चुनाव से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहती है. बताया जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट में पुराने चेहरों के साथ ही कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.