भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपने ही दोस्त से 40 हजार रुपए लूट लिए. जानकारी के मुताबिक, घटना में फरियादी ओवेश के बुआ के लड़के ने उसे किसी काम के लिए 40 हजार रुपए दिए थे. यह बात ओवेश के दोस्त शकीर को पता था. जिसके बाद शकीर उसे घूमने के बहाने कलियासोत डैम की ओर ले कर गया और वहां शकील ने अपने दो अन्य दोस्तों को बुलाया और आवेश से मारपीट कर उससे पैसे लूट लिए.
Corona Update: 24 घंटे में 4,384 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 79 की मौत
- पुलिस ने किए आरोपी गिरफ्तार
वहीं, रातीबड़ पुलिस को जब पूरी घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई और हालांकि इस घटना में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर दिया है.