आपने जुड़वा बच्चे तो बहुत देखे होंगे, लेकिन एक जैसी शक्ल के 3 बच्चे दिखाई देना बहुत ही मुश्किल है. ब्रिटेन की रहने वाली 3 बहनें एक ही दिन एक ही समय पैदा हुईं. तीनों की शक्लें भी इतनी मिलती है कि हर कोई इन्हें देखकर हैरान रह जाता है.
![शक्ल, कद, काठी सबकुछ है एक जैसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13082124_i.jpg)
ये तीनों बहनें 'टेरी ट्रिपल्स' के नाम से काफी मशहूर है. तीनों का चेहरा, कद-काठी और उम्र सब समान है. हैरान करने वाली बात यह है कि इन तीनों के बॉयफ्रेंड भी कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि इन तीनों में कौन किसकी गर्लफ्रेंड है.
!['टेरी ट्रिपल्स' नाम से फेमस है तीनों बहनें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13082124_ima.jpg)
इनका नाम सेरेना, केले और एलिस टेरी है. इन दिनों तीनों बहनें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. ये तीनों बहनें एक साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर 'टेरी ट्रिपल्स' नाम से इनका अकाउंट है. जिसपर ये तीनों अपने तस्वीरें पोस्ट करती है. कई बार ये तीनों एक जैसे कपड़े पहनती हैं, एक जैसा ही मेकअप करती हैं, जिसके बाद लोगों को पहचानने में काफी दिक्कत होती है कि तीनों में से सेरेना, केले और एलिस कौन है.
![सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोवर्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13082124_im.jpg)
बताया जाता है कि तीनों बहनें एक दूसरे से काफी प्यार करती है. तीनों सोशल मीडिया पर एक साथ फोटो अपलोड करती है. जहां भी जाना होता है, तीनों एक साथ ही जाती है. सोशल मीडिया पर तीनों बहनों के फॉलोवर्स लाखों में है.