पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली स्थित सेना के आर आर अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. मुखर्जी की मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. वह कोरोना से संक्रमित भी पाए गए थे, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पढ़ें विस्तार से...
प्रणब मुखर्जी के निधन पर सीएम शिवराज ने व्यक्त किया शोक, कहा- 'राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया'
प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर मिलते ही देशभर में शोक का माहौल है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही कहा है कि, भारतीय राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर मिलते ही देशभर में शोक का माहौल है. सीएम शिवराज समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी है.
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, जल्द मुआवजा देने का ऐलान
मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा किया है, साथ ही कहा कि फसल बीमा योजना के तहत नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा.
बाढ़ पीड़ितों से मिले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, हर संभव मदद का दिया भरोसा
केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराने के बाद प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद की जाएगी. जिनके मकान गिरे हुए हैं उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री आवास के तहत पात्र अभ्यर्थियों के मकान जल्द ही स्वीकृत किये जाएंगे. इसके अलावा जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है.
होशंगाबाद पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए होशंगाबाद पहुंचे हैं. जहां सीएम शिवराज सिंह ने सांसद के आदर्श गांव सांगाखेड़ा पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर, बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ हाईकोर्ट ने उस याचिका को स्वीकार कर लिया है. जिसमें उनके राज्यसभा चुनाव को चैलेंज किया गया है. सिंधिया पर आरोप है कि, उन्होंने नामांकन दर्ज करने के दौरान अपने ऊपर दर्ज मामलों की जानकारी छिपाई है.
एमपी AAP में शुरू हुआ दलबदल का सिलसिला, कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी है. इस बार आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दल बदल कर पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की है.
शहीद के अंतिम संस्कार में IG- DIG का शामिल होना अनिवार्य, डीजीपी ने जारी किए ये निर्देश
मध्यप्रदेश में शहीद पुलिसकर्मियों और अफसरों के अंतिम संस्कार में आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों को शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है.
ग्वालियर: जिला प्रशासन की बैठक के दौरान बिगड़ी मंत्री इमरती देवी की तबीयत
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की सेहत जिला प्रशासन की बैठक के दौरान खराब हो गई, तबीयत बिगड़ते देख उन्हें तुरंत बंगले पर पहुंचाया गया.