भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में समय से पहले गर्मी का असर दिखाई देने लगा है. अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में 15 से 16 डिग्री के बीच अंतर पहुंच गया है. जिसका असर मौसम के अलग-अलग समय में अलग-अलग एहसास करा रहा है. मौसम में गर्माहट घुल गई है. लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होना और मध्यप्रदेश में तेजी से सक्रिय नहीं हो पाने के कारण गर्मी का असर जल्दी प्रदेश में दिखने लगा है.
राजधानी भोपाल में ही तापमान में अंतर देखने को मिला है. सामान्य से दो डिग्री अधिक 16.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 34.7 डिग्री दिया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ही 18 डिग्री का अंतर दिखाई दे रहा है. इसी अंतर के चलते लोगों को सर्दी और गर्मी दोनों का ही एहसास हो रहा है, जो कि आने वाले कुछ समय तक जारी रहेगा. प्रदेश में हाईएस्ट टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस खरगोन में रिकॉर्ड किया गया है.
MP WEATHER: मध्य प्रदेश में मौसम का हाल, तापमान की स्थिति
उत्तर पश्चिमी हवाओं की दिशाओं में रात मे गिरावट दर्ज
प्रदेश की हवाओं का रुख बदल गया है. हवाएं जो दक्षिण पश्चिम था, जो अब उत्तर पश्चिमी होने जा रही है. जिससे तापमान पर मध्यप्रदेश पर असर देखने को मिलेगा. हालांकि कोई सिस्टम नहीं बनने के कारण तापमान में खास अंतर नहीं की उम्मीद है. रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. जो कि रात का तापमान बढ़ रहा थे, उनमें सामान्य कमी आएगी. तापमान सामान्य या सामान्य से मामूली कम पहुंच जाएगा.
पश्चिमी विक्षोभ की कमी के चलते गर्मी बढ़ी
पश्चिम दिशा में प्रदेश में असरदार नहीं होने के चलते प्रदेश के तापमान में बढोतरी हो चली है. तापमान लगतार बढ़ रहा है, पारा 35 डिग्री के आसपास पिछले एक हफ्ते से बने हुए है. ये दौर आने वाले कुछ समय तक बने रहने के आसार मौसम विभाग ने जाहिर किया है. वहीं मार्च में भी तरह का कोई सिस्टम नहीं बनने जा रहा है. जिसके चलते गर्मी अहसास बना रहेगा.