भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तापमान सामान्य बना हुआ है. कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों को फिलहाल के लिए राहत मिली है. राजधानी भोपाल और इंदौर में सामान्य से अधिक तापमान पहुंच गया है. इसका कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के ऊपर से गुजरने वाली द्राणिका है, जो अरेबियन सी से नमी को खींच रही है, जिसके चलते कुछ जगहों पर बादल छाए हुए हैं.
इन क्षेत्रों हो सकती हैं बूंदाबांदी
इंदौर-उज्जैन संभाग क्षेत्र में बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी होने के आसार बने हुए हैं. रतलाम और उज्जैन-इंदौर डिविजन में 4 जनवरी 2021 से बारीश की संभावना जताई जा रही है. वहीं 24 घंटे अंदर ग्वालियर चंबल संभाग में बूंदाबांदी होने के साथ ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है.
प्रदेश में सबसे कम तापमान मंडला जिले में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के साथ-साथ ओले गिर सकते है, जिसकी वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
महानगरों का हाल
शहर | अधिकतम तापमान (ºC) | न्यूनतम तापमान (ºC) |
भोपाल | 25.9 | 9.9 |
इंदौर | 27 | 15 |
जबलपुर | 28 | 14 |
ग्वालियर | 20.8 | 4.8 |